10 दिवसीय सिंधी समर कैंप का समापन

0
130

हनुमानगढ़। सिंधी समाज के द्वारा श्री झूलेलाल मंदिर में 10 दिवसीय सिन्धी बाल संस्कार शिविर का समापन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पूज्य सिंधी पंचायत सोसाइटी के अध्यक्ष खजान चंद शिवनानी एवं भारतीय सिंधु सभा के जिलाध्यक्ष घनश्याम दास मेघवानी व भारतीय सिंधु सभा इकाई के अध्यक्ष मनोहर लाल बाबानी, मंदिर सेवा समिति के बाबासाहेब गिरधारी लाल ककुवानी  के श्री झूलेलाल के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत किया। कार्यक्रम में बच्चों ने सिन्धी गीत “हां मा सिन्धी आहियां” व “जिये मुहिंजी सिंध” पर समां बांधा बच्चों ने सिन्धी कविताओं का भी प्रस्तुतीकरण दिया गया। इस 10 दिवसीय सिंधी समर कैंप में भाग लेने वाले कुल 82 विद्यार्थियों को भारतीय सिंधु सभा द्वारा सर्टिफिकेट एवं पूज्य सिंधी पंचायत सोसाइटी द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इसी कार्यक्रम में सिन्धी संस्कृति की पहचान रहे इष्ट देव श्री झूलेलाल, संत कंवर राम, संत टेऊँराम की झांकियां बच्चों के मनमोहक रूपों में गानों सहित प्रस्तुत की गई । इस कार्यक्रम में गणमान्य नागरिको में खेमचंद तेजवानी, बालकिशन करमचंदानी, गेहिमल बजाज, मुरलीधर हरवानी, मोहन भारवानी प्रेम मुरजानी, लालचंद ज्ञानानी, डॉक्टर जयराम दास उमेश मूरजानी, कृष्ण लालवानी, पवन टेकवानी, राजकुमार नानकानी, जय किशन आईलानी, गोविंद राम टेकवानी, सेवक बजाज, प्रेम दरयानी, दीपक करमचंदानी, राजेश चंदानी, सोनी ज्ञानानी, फ़त्तू राम बाबानी ललित प्रेमजानी काली ज्ञानानी आदि उपस्थित रहे। सहयोगी टीचर्स के रूप में वर्षा करमचंदानी, अनीता तेजवानी, तुलसी, सोना, अशोक खेमनानी, विद्या सखीजा, सुनील गंगवानी, मधु गांधी, हिमानी गांधी आदि ने सहयोग दिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।