मीणा का खेड़ा ढोकलिया विष्णु महायज्ञ एवं भगवान मांगट देव मालाजी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव

0
117

शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा जिला मुख्यालय के कोटडी विधानसभा क्षेत्र में ढोकलिया गांव मीणा का खेड़ा में नवनिर्मित मंदिर में कुलदेवता श्री मांगट देव मालाजी महाराज की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं स्वर्ण आभा कलश स्थापना के साथ पंच कुंडीय विष्णु महायज्ञ का धार्मिक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।जानकारी के अनुसार महावीर प्रसाद मोटीस शाहपुरा ने बताया कि मोटीस गोत्र मीणा समाज के कुलदेवता भगवान श्री मागंट देवमालाजी,भगवान देवनारायण पिता सातुजी, धर्मपत्नी भटेड़ी रानी,बहन कुंडा माताजी एवं छोछूराव भाट,गुरु रावल महाराज की धूनी एवं भेरूनाथजी की सैकड़ों वर्षो पुरानी स्थापित प्रतिमाओं के स्थान पर 31 फिट ऊंचा नवनिर्मित मंदिर में धर्मानुसार विद्वान पंडित चांदमल उपाध्याय द्वारा मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के साथ पांच कुंडीय विष्णु महायज्ञ कलश शोभायात्रा एवं शिखर स्वर्ण कलश स्थापना का कार्यक्रम वैदिक मंत्रोचार धार्मिक परंपरा परिपाटी के अनुसार किया जाएगा। धार्मिक महोत्सव को लेकर ढोकलिया मीणा का खेड़ा के मंदिर परिसर में मेवाड़ आम चोखला मीणा समाज अध्यक्ष महावीर प्रसाद मीना की अध्यक्षता में समाज जनों की बैठक आयोजित की गई एवं कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर तकनीकी विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस मौके पर धर्मराज मीणा,पोखर मीणा,जगदीश मीणा,रायचंद मीणा,धन्ना राम मीणा, गंगाराम मीणा,लादू मीणा,गोपाल मीणा,संपत मीणा, छीतर मीणा, पहलाद मीणा, रतन मीणा, ओम प्रकाश मीणा किशन मीणा सहित मीणा का खेड़ा के पंच पटेल एवं मीणा समाज के समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।