आम आदमी पार्टी राजस्थान के चुनावी दंगल में रैली और आमसभा की जाएगी

0
200

हनुमानगढ़। आम आदमी पार्टी राजस्थान के चुनावी दंगल में उतरने जा रही है. आप की ओर से 18 जून को श्रीगंगानगर में रैली और आमसभा की जाएगी, जिसमें चुनावी आगाज होगा। उक्त सभा की तैयारी को लेकर शनिवार को जंक्शन नई खुंजा में प्रभारी व कार्यक्रम संयोजक अपारजोत बराड़ व प्रदेश संयुक्त सचिव सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में विशाल सभा का आयोजन किया गया। सभा को पंजाब सरकार के राज्यमंत्री वन विभाग राकेश पूरी, पंजाब के युवा अध्यक्ष टीटू चहल, मार्केट कमेटी चौयरमैन चमकौर सिंह, एडवोकेट साबिर अली, गुरूद्वारा प्रधान अजीत सिंह लेघा द्वारा संबोधित किया गया। राज्यमंत्री राकेश पूरी ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि 18 जून को गंगानगर में आयोजित विशाल सभा व रैली को आप संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तथा पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान सभा को सम्बोधित करेंगे।

उन्होने कहा कि राजस्थान में जनता ने पचास साल कांग्रेस और 18 साल भाजपा को मौका दिया, लेकिन उन्होंने जनता के विश्वास को तोड़ दिया। यहां राजनीति में दो व्यक्तियों की गजब की दोस्ती है जिससे सब महसूस कर रहे हैं. बारी बारी से राज कर रहे हैं. कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं के बीच आपस की लड़ाई है। इन नेताओं को राजस्थान से कोई मतलब नहीं है, सिर्फ एक ही चीज कुर्सी से प्यार है। उन्होने हा कि आम आदमी पार्टी आम नागरीक की पार्टी है। एक आम नागरिक अरविन्द केजरीवाल ने जमीन से उठकर आम नागरिकों के हितों व अधिकारों के लिए इस पार्टी का निर्माण किया है। कांग्रेस बीजेपी ने राजस्थान का बेड़ा गर्क कर दिया है. सरकारी स्कूलों का बेड़ा गर्क कर दिया. 21सौ स्कूलों में एक भी अध्यापक नहीं है, दस हजार से ज्यादा स्कूल है जहां एक अध्यापक है, 90 हजार से ज्यादा टीचरों पद खाली है।  कार्यक्रम संयोजक अपारजोत बराड़ ने कहा कि कांग्रेस बीजेपी के पास कार्यकर्ताओं की फौज बेशक है लेकिन हमारे साथ जनता है।

राजस्थान की जनता यहां बदलाव करना चाहती है, चुनाव जब होता है तो जनता चुनाव करती है हमने दिल्ली लड़ा हो चाहे पंजाब में लड़ा वहां के लोगों ने चुनाव लड़ना है, राजस्थान में भी जनता की आवाज है वह चाहती है कि युवाओं को रोजगार मिले जनता चाहती है भ्रष्टाचार को जनता चाहती है कि यहां पेपर लीक हुए बिना परीक्षाएं हो बिना किसी डर के पेपर जनता चाहती है कि आम आदमी पार्टी सत्ता में आए। प्रदेश संयुक्त सचिव सद्दाम हुसैन ने कहा कि देश में ईडी, सीबीआई और अन्य संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है. दुर्भाग्य की बात है देश में बेरोजगारी की समस्या अस्पताल की समस्या शिक्षा की समस्याएं समस्याओं को छोड़कर अगर सरकार विरोधी और विपक्षियों को खत्म करने में लगी है। समय आ गया है उस पूरी व्यवस्था को बदलने का और आम आदमी पार्टी को सत्ता में लाने का। इस मौके पर भारी संख्या में सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।