एक करोड़ से अधिक के विकास कार्याे का लोकार्पण किया

0
165

हनुमानगढ़। निकट गांव कोहला में शुक्रवार को एक करोड़ से अधिक के विकास कार्याे का लोकार्पण विधायक चौधरी विनोद कुमार, पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि दयाराम जाखड़, उपप्रधान सावित्री कालू गोदारा, ब्लॉक अध्यक्ष संदीप सिधू, कृषि उपज मण्डी समिति चौयरमैन अमर सिंह मुण्डेवाला, जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर, हरी सिंह मुण्डा, सरपंच विमला नेतराम कांटिवाल, अमरपुरा थेहड़ी सरपंच रोहित स्वामी, विधानसभा युथ कांग्रेस उपाध्यक्ष योगेश चौहान द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उपप्रधान सावित्री कालू गोदारा ने बताया कि विधायक चौधरी विनोद कुमार द्वारा गांव के उत्तरोत्तर विकास की श्रृंखला में शुक्रवार को 14 लाख रूपये की लागत से राजकीय माध्यमिक विद्यालय में दो कमरे मय बरामदा निर्माण, 9 लाख 86 की लागत से एक कमरा, संस्कृत विद्यालय में 14 लाख की लागत से दो कमरे मय बरामदा, नाला निर्माण मेघवाल धर्मशाला से जोहड़ तक 8 लाख की लागत, 8 लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण, 30 लाख की लागत से पांच सीसी ब्लॉक सड़के मय नाली निर्माण, 9 लाख की लागत से 3 शौचालय, खेल मैदान सहित कुल 1 करोड़ की लागत के विकास कार्याे का लोकार्पण किया। इसी के साथ 12 लाख रूपये की लागत से बनने वाली 2 सड़कों, 12 लाख रूपये की लागत से विद्यालय में एक कमरे की धोषणा की। लोकार्पण के पश्चात विधायक चौधरी विनोद कुमार व अन्य जनप्रतिनिधियों ने महगाई राहत शिविर का अवलोकन किया व लाभार्थियों को गारंटी कार्ड वितरित किए।

कार्यक्रम के दौरान विधायक चौधरी विनोद कुमार ने कहा कि राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार प्रदेश की जनता को राहत देने के लिए महंगाई राहत कैंप चला रही है। प्रत्येक ग्राम पंचायत, नगरीय क्षेत्र के वार्डों में महंगाई राहत कैंप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीयन करवाकर लाभ लें।

प्रधान प्रतिनिधि दयाराम जाखड़ ने कहा कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत विभिन्न विभागों के कार्य किए जा रहे हैं, जनप्रतिनिधि और अधिकारी व्यापक प्रचार-प्रसार कर क्षेत्र की जनता को अधिक से अधिक लाभान्वित कराएं। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार आमजन को राहत देने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार की योजनाओं में किसानों, मजदूरों, महिलाओं, युवाओं सहित हर वर्ग का ध्यान रखा गया है और महंगाई से राहत देने के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। कृषि उपज मण्डी समिति चेयरमैन अमर सिंह मुण्डेवाला़ व ब्लॉक अध्यक्ष संदीप सिधू ने कहा कि महंगाई राहत कैंप की वजह से राज्य में आमजन को महंगाई से राहत मिलेगी और आर्थिक स्थिति भी समृद्ध होगी। मौके पर उपस्थित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से कहा कि रेगुलर कैंप में मौजूद रहे और सभी पात्र लोगों को लाभान्वित करवाएं।

साथ ही लाभार्थियों को भी अधिक से अधिक कैंप तक पहुंचने की भी बात कही। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी हरिराम चौहान, पीओ मलकीत सिंह, भवानी शंकर स्वामी, पंच राजेन्द्र कुमार, विनोद उपसरपंच, मनीराम पंच, महेन्द्र पंच, प्रधानाचार्य विराट, सोहन लाल लदोईया, नेतराम, नरसीराम, हुंताराम, गंगाराम, चौनाराम, नोपाराम नाथ, गंगाराम, मदनलाल गोदारा, महेन्द्र सिंह, काशीराम ठेकेदार, नेतराम जाखड़, महेन्द्र घड़िया, विजय जांदू, दलीप, दर्शन सिंह, गुरदीप सिंह, सोहनलाल इंदलिया व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।