हनुमानगढ़। जिला सहकार सम्मेलन का आयोजन जंक्शन जाट भवन में इफको द्वारा आयोजित किया गया। इफको नैनो यूरिया, नैनो डी ए पी उपयोग पर जिला सहकार सम्मेलन के मुख्य अतिथि हनुमानगढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक ली. के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार मान थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता इफकों उप महाप्रबन्धक रोशन लाल सेठी ने की। विशिष्ट अतिथि उधान उप निदेशक साहब राम गोदारा, इंद्रजीत बिश्नोई रहे। कार्यक्रम में 62 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के व्यवस्थापको एवं क्रय-विक्रय सहकारी समितियों के प्रबंधकों ने भाग लिया। इफको क्षेत्र प्रबंधक मनीराम जाखड़़ ने अतिथियों एवं आगंतुकों का स्वागत किया। इफको उप महाप्रबंधक आर एल सेठी ने संबोधित करते हुए बताया कि दानेदार यूरिया एवं डी ए पी की प्रयोग मात्रा को आधा करते हुए इफको नैनो यूरिया एवं नैनो डी ए पी 4 एम एल प्रति लीटर पानी में मिलाकर स्प्रे करने की अपील की ताकि कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाया जा सके।
हनुमानगढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक लि. के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार मान ने सभी व्यवस्थापकों को समय पर वसूली करने तथा समितियों के माध्यम से इफको नैनो उर्वरकों को ज्यादा से ज्यादा किसानों तक पहुंचा कर समिति व्यवसाय को बढ़ाने तथा किसान की लागत कम कराने की सलाह दी। उधान उप निदेशक साहब राम गोदारा ने विभाग की योजनाओं के साथ साथ इफको जैव उर्वरकों के सही प्रयोग से किसानों को होने वाले लाभ एवं उचित भंडारण की जानकारी दी। इंद्रजीत बिश्नोई ने सहकारी समितियों के नये नियमों तथा समितियों के कार्य विविधिकरण के बारे में बताया। कार्यक्रम में जोत राम नोजल, बृज लाल जांगू, लाल चंद, सुभाष, विक्रम ने भी भाग लिया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।