हनुमानगढ़। भारत की जनवादी नौजवान सभा व गांव धोलीपाल का पीड़ित परिवार के द्वारा आज सदर थाना हनुमानगढ़ के सामने धरना लगाया गया, इस मौके पर डीवाईएफ आई के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लोहरा ने बताया आज से 10 दिन पूर्व 3 जून 2023 की रात को गांव धोलीपाल में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों जो कि नशे का कारोबार करते हैं, रात को एक दलित परिवार के घर में घुसकर मारपीट व फायरिंग की और जातिसूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी, उसी रात 1-2 अन्य जगह पर भी मारपीट व फायरिंग की जिसकी एफआईआर. संख्या 176 व 177 है । मुजलिमानो के खिलाफ मुकदमा दर्ज है, फिर भी सदर थाना अधिकारी राजनीतिक दबाव व पैसों के कारण कोई भी कार्यवाही नहीं कर रहा । पीड़ित परिवार जिला पुलिस अधीक्षक से भी न्याय की गुहार लगा चुका है ।
अपराधी राजनेतिक रसूखदार है, जो कई मामलों के हिस्ट्रीशीटर भी हैं, पीड़ित परिवार को बार-बार जान से मारने की धमकियां मिल पी रही है ।इसलिए परिवार परेशान होकर भारत की जनवादी नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं को लेकर थाने के सामने धरने पर बैठ गए हैं । जब तक अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होगी तब तक धरना जारी रहेगा । आज के कार्यक्रम में डीवाईएफआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लोहरा, तहसील अध्यक्ष वेद मक्कासर, देवीलाल धोलीपाल, सुरेश जोड़कीयां, पूर्ण 16एमबी, सुरेश धोलीपालज़ सुभाष, कुलदीप, पवन, मुकेश,एडवोकेट लाल चंद वर्मा,एडवोकेट कोमल सिरावत,विनोद वर्मा, पाला राम, सुरेंद्र, माया देवी, रचना, अनू कुमारी, शारदा देवी, आदि धरने पर बैठे व पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।