यूथ वीरांगनाओं द्वारा निशुल्क ब्यूटी पार्लर खोला गया

0
189

हनुमानगढ़ टाउन आज यूथ वीरांगनाओं द्वारा टाउन के सेक्टर न.3 में निशुल्क ब्यूटी पार्लर खोला गया जिसका आज शुभारंभ समाजसेवी वर्षा करमचंदानी, मंजु छाबड़ा, मंजू शर्मा द्वारा विधिवत रूप से फिता काटकर किया गया, इस मौके पर यूथ वीरांगना मीनाक्षी ने बताया आज के महँगाई के दौर में परिवार चलाना बहुत ही मुश्किल है इस लिए घर की महिलाओं व लड़कियों को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए हमारी संस्था द्वारा निशुल्क सिलाई,ब्यूटी पार्लर, मेहंदी,संगीत के सेन्टर खोल कर सल्फ डिपेंड करने के लिए सिखाया जाता है,ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण विन्दरपाल कौर द्वारा दिया जा रहा है । यूथ वीरांगनाओ द्वारा समाजहित में अन्य कार्य जैसे गरीब कन्या की शादी में सहयोग,जरूरतमंद परिवार को राशन देना, वृद्धजनों का चेकअप करवाना आदि कार्य किये जाते है । इस मौके उन्होंने बताया इस सेंटर के अलावा तीन सेंटर और चल रहे है, जिसमे सिलाई का प्रशिक्षण सुमन ,संगीता,रिया, रीटा द्वारा मेहंदी का प्रशिक्षण भारती व गुनगुन द्वारा दिया जा रहा है ।

ये सेक्टर नम्बर 2,पूर्ण नगर, शिला माता मन्दिर के पीछे,सेक्टर नम्बर 3 प्रेम नगर में निशुल्क सेंटर चल रहे है किसी को सीखना हो तो सिख सकते है । आज उद्घाटन के अवसर पर जिन्होंने प्रशिक्षण दिया उन महिलाओं को  प्रमाण पत्र वितरण किये गए । इस मौके यूथ वीरांगना रजनी, मीनाक्षी, कोमल, सुमन गर्ग,संगीत, रीमा, सरोज,वंशिका,जसप्रीत आदि उपस्थित रहे । इस मौके पर वर्षा करमचंदानी ने कहा कि यूथ वीरांगनाओं द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है । जिसमें महिलाओं व लड़कियों को हाथ का हुनर सिख कर अपने पैरों व खड़ा करना,असहाय परिवारों को राशन वितरण, सिलाई एवं ब्यूटी पार्लर निशुल्क सिखाना, गरीब कन्याओं की शादी में जरूरत का सामान देना एवं अन्य सामाजिक कार्य किए जाते हैं ।जिसके लिए यूथ वीरांगना धन्य के पात्र हैं । हमें भी इनके साथ तन मन धन से सहयोग करना चाहिए ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।