हनुमानगढ़। बालाजी सेवा समिति हनुमानगढ़ द्वारा जक्शन गंगानगर आरयूबी के पास ठंडे मीठे पानी की छबील लगाई गई। जिसमें दर्जनभर सेवादारों व विशेष रूप से महिलाओं ने दिनभर सड़क से गुजरने वाले वाहनों को रोककर ठंडे व मीठा पानी राहगीरों को पिलाया गया। छबील की शुरूवात बालाजी महाराज की आरती के साथ व क्षेत्र की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की कामना के साथ की गई। छबील के माध्यम से दिनभर सैंकडों लोगों की प्यास बुझाई गई। बालाजी सेवा समिति के अध्यक्ष जगदीश राठी ने कहा कि भीषण गर्मी में प्यास से व्याकुल जीव को पानी पिलाना, उसे नया जीवन देने के समान है। एक दशक पूर्व ग्रामीण क्षेत्र में महिलाएं चौपालों व बैठकों में पूरे माह पुण्य प्राप्ति हेतु मिट्टी के नए घडों में पानी भरकर रखती थी,ताकि उन्हें गर्मी में प्यासे को पानी पिलाने का कई गुणा फल प्राप्त हो सके। इस मौके पर पवन राठी, साहिल गोयल, आशु अग्रवाल, अनुज जिन्दल, मंजू राठी, किरण गोयल, मंजू महेश, वंदना शर्मा, सुमित्रा शर्मा, प्रवीण वेदी, श्यामलाल आहूजा, सुरेन्द्र राठी, मनीष गर्ग, ललित सहित अन्य मौजूद रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।