निशुल्क रोटी सेवा का कार्यक्रम किया जा रहा

0
219

हनुमानगढ। टाउन के राजकीय महात्मा गांधी चिकित्सालय के पास श्री संत सज्जन चौरिटेबल ट्रस्ट हनुमानगढ़ टाउन द्वारा लगभग 2 वर्षों से निशुल्क रोटी सेवा का कार्यक्रम किया जा रहा है, जिसमें दोनों समय का भोजन मरीजों व मरीजों के परिजनों को खिलाया जाता है । इस मौके पर चैरिटेबल ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष हरपाल सिंह ने बताया ट्रस्ट द्वारा रोजाना 300 व्यक्तियों को भोजन निशुल्क कराया जाता है, हॉस्पिटल में एडमिट मरीज व मरीजों के परिजनों के लिए दाल रोटी, दलिया की सेवा दी जाती है । यह सब जन सहयोग से किया जा रहा है । आज पीलीबंगा की धान मंडी यार्ड के सर्व समाज व धानका, तोला मजदूर यूनियन पीलीबंगा के सहयोग से 30 किवंटल कनक 5 टीन सरसों के तेल व 18 हजार रुपये की खाद्य सामग्री है.

चावल लाल मिर्च मसाला जीरा व अन्य समान ट्रस्ट के सचिव विजेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष हरपाल सिंह, समाजसेवी पवन गर्ग ,हेमंत शर्मा ,नीरज गर्ग, नरेश सोनी को सर्व समाज व धानका तोला मजदूर  यूनियन के अध्यक्ष प्यारे लाल मावर पीलीबंगा, सुभाष चंद डाबला, मोहन राम पुनिया कृष्ण लाल चोरा,विनोद कुमार डाबला, विजय कुमार बाबा, गिरदावरी यादव, ललित मावर, मानक  चंद धानका पार्षद, अशोक कुमार सूरज कुमार दंगल, अजय कुमार डाबला, रमेश कुमार डाबला जिला अध्यक्ष धानका तोला मजदूर यूनियन हनुमानगढ ओम प्रकाश होठला जिलाध्यक्ष धानका समाज, इंदर कुमार निनानिया , कृष्ण कुमार लूगरिया, नरेंद्र कुमार पंचरवाल । इस मौके पर पीलीबंगा अध्यक्ष प्यारेलाल मावर ने कहा कि आगे भी जो सहयोग हमसे होगा हम हर समय ट्रस्ट के लिए तैयार मिलेंगे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।