फ्री रोटी सेवा में सहयोग करने वालों का किया सम्मान

0
146

हनुमानगढ़। श्री संत सज्जन चौरिटेबल ट्रस्ट द्वारा टाउन अस्पताल के नजदीक पिछले दो वर्षाे से मरीजों, उनके परिजनों व जरूरतमंदों के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की जा रही है। सोमवार को पदमपुर, पीलीबंगा व हनुमानगढ़ धानमण्डी के सदस्यों, कार्यकर्ताओं व मजदूरों ने संयुक्त रूप से जरूरतमंद के भोजन के लिए कार्य कर रही संस्था को राशन भेंट किया। इस मौके पर उपस्थित सदस्यों ने मरीजों, उनके परिजनों व जरूरतमंदों लोगों भोजन भी परोसा गया। ट्रस्ट सचिव विजेन्द्र कुमार व कोषाध्यक्ष हरपाल सिंह ने तीनों मण्डियों के सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जरूरतमंद परिवार के व्यक्तियों को भोजन के लिए दर बदर भटकते देखकर यह सेवा शुरू की गई थी और आज इस सेवा में पूरे शहर के साथ साथ आस पास की मण्डियों का भी सहयोग मिल रहा है। उन्होने कहा कि यह सेवा सुबह शाम चलती रहती है। उन्होने बताया कि वर्तमान में प्रतिदिन 300 से अधिक लोग यहां भोजन करते है।

उन्होने बताया कि आमजन अपने माता पिता की बरसी या किसी भी शुभ अवसर पर यहां अपनी सेवा देकर जरूरतमंदों को भोजन भी करवाते है। उन्होने समस्त सहयोगकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनका संस्था की और से स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। इस मौके पर समाजसेवी पवन गर्ग, पीलीबंगा धानमण्डी से प्रधान किशनलाल, विजय खन्ना, सुभाष डाबला, पदमपुर मण्डी से राजकुमार सेवान, पूर्व चौयरमैन जोगिन्द्र हाण्डा, दीनदयाल, राजकुमार किराड़, हनुमानगढ़ मण्डी से प्रधान बालकिशन इंदौरा, रमेश डाबला, पवन बागड़ी, पार्षद रमेश पेन्टर, सेवाराम नागर, नीरज गर्ग, हेमन्त शर्मा सहित अन्य शहरवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।