आत्मनिर्भर सशक्त महिला बनने के लिये आरसेटी के अलावा दुसरा विकल्प कही नही – सरपंच

0
139

हनुमानगढ़। ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार एवं राज्य सरकार के अधीन एवं भारतीय स्टेट बैक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हनुमानगढ़ में आज पापड़ बड़ी मसाला व आचार मेकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच मंजू गोदारा, राजीविका डीएम संजू पूनिया थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के अनुदेश्क मुकेश कुमार ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सरपंच मंजू गोदारा ने कहा कि आरसेटी हनुमानगढ़ महिलाओं के लिये किसी वरदान से कम नही है। उन्होने कहा कि सशक्त महिला बनने के लिये आरसेटी के अलावा दुसरा विकल्प कही नहीं है।

उन्होने आर सेटी की सराहना करते हुए कहा कि अधिक से अधिक महिलाएं यहां आकर प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने हुनर को पहचाने। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजीविका डीएम संजू पूनिया ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि किसी भी काम को शुरू करने से पहले उसके प्रति सच्ची निष्ठा व सर्मपण आवश्यक है। उन्होने कहा कि काम कोई छोटा या बड़ा नही होता अगर हम पूरी लगन से कोई भी कार्य करते है तो हम छोटे से व्यापार को अपनी सोच से एक बड़ा स्वरूप दे सकते है। महिलाएं वर्तमान समय में किसी से कम नही है इसलिये महिलाएं अपने आप को कही भी कम न आके। आरसेटी अनुदेशक मुकेश कुमार ने बताया कि उक्त 10 दिवसीय प्रशिक्षण में महिलाओं को आचार, पापड़ बड़ी मसाला की नई नई तकनीक के बारे में अनुभवी प्रशिक्षकों ने विस्तार से बताया। प्रशिक्षण के सामपन पर अनुदेशक अनिल सिंह राठौड़ ने प्रशिक्षार्थियों को उक्त व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिये किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, उसकी विस्तार से जानकारी देते हुए प्रशिक्षार्थियों के बैक संबंधी प्रश्नों व समस्याओं का निस्तारण किया।

उन्होने समस्त प्रशिक्षणार्थियों से अन्य महिलाओं को भी स्वरोजगार प्रशिक्षण जैसे सिलाई, ब्यूटी  पार्लर, आचार पापड़ बनाना, मोमबतती बनाना, अगरबती बनाना आदि की जानकारी देकर लघु उघोग से जुड़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित कर अपना व्यवसाय आरम्भ करने के लिये प्रेरित किया। जल्द ही आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये वूमेन्स टेलर्स, ब्यूटी पार्लर, सॉफट टॉयज आदि आरम्भ किये जायेगे, प्रशिक्षण लेने की इच्छुक युवक युवति अपना रजिस्ट्रैशन करवा सकते है। इस मौके पर संस्थान अनुदेशक मुकेश कुमार, अनिल ंिसंह राठौड़, कार्यालय सहायक गणेश राम, रितिक अरोड़ा, महेन्द्र प्रताप, सूरज कुमार मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।