सोशल मीडिया इंफलुएंसर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया

0
127

हनुमानगढ़। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय हनुमानगढ़ में सोशल मीडिया इंफलुएंसर संवाद कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सीआर चौधरी, सांसद निहालचंद मेघवाल, पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप, जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई,जिला संगठन प्रभारी  अखिलेश प्रताप सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी कोजुराम सारस्वत, जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल चुनावों में भारतीय जनता पार्टी बखूबी करती रही है। मगर अब आने वाले दिनों में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर यानी कि यूट्यूब चैनल बनाने वाले, इंस्टाग्राम के इनफ्लुएंसर, फेसबुक पेज बनाने वाले सोशल मीडिया के सेलिब्रिटीज को भारतीय जनता पार्टी साधने का काम करेगी।

पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी ने कहा कि इस महासंपर्क अभियान में ही सोशल मीडिया की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। विधानसभा व लोकसभा चुनाव का एजेंडा सोशल मीडिया से ही सेट होगा। इसलिये सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मिट को ठीक तरीके से कराने की जिम्मेदारी आप सब पर है। सबसे पहले हर मण्डल से कम से कम 50 सोशल मीडिया से जुड़े उन लोगों की सूची उनसे बातचीत कर तैयार करें, जिनकी रिच सोशल मीडिया पर ज्यादे है। सूचीबद्ध लोगो से मिलकर बातचीत कर उन्हें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मिट कार्यक्रम पर कर उन्हें इसकी जानकारी दी जाये। इस मौके पर ज़िला संगठन प्रभारी अखिलेश प्रताप सिंह, कार्यक्रम प्रभारी लिलाधर सोनी, सोशल मीडिया संभाग सह प्रभारी मनिंदर सिंह लवी, जिला सोशल मीडिया सहप्रभारी संदीप गोदारा, सोशल मीडिया सह संयोजक श्री मनिंदर सिंह लवी व ज़िला महामंत्री श्री जुगलकिशोर गौड़ सहित सोशल मीडिया विभाग की जानी मानी हस्तियां मौजूद रही।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।