यूपी चुनाव Live: यहां जानिए कहां कितने फीसदी पड़े वोट

0
401

उत्तर प्रदेश: विधानसभा चुनाव के लिए 11 फरवरी को पहले चरण का मतदान हो रहा है। आपको बता दें एक बजे तक 37 % मतदान हुए।  11 बजे तक यूपी की 73 सीटों पर 24 प्रतिशत वोटिंग हुई। 11 बजे तक शामली में 29 प्रतिशत वोटिंग हुई।

9 बजे तक मुजफ्फरनगर में 15 प्रतिशत वोटिंग हुई। इसके अलावा अलीगढ़ में 10.5 और बुलंदशहर में 12 प्रतिशत मतदान हुआ। आज 15 जिलों की कुल 73 सीटों पर मतदान हो रहा है। जिन सीटों पर वोटिंग है उनमें से ज्यादातर मुस्लिम बहुल इलाके हैं। मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा।

दोपहर 3 बजे तक वोटिंग

आगरा उत्तर-49.04
आगरा छावनी -52.08
आगरा दक्षिण -54.23
आगरा ग्रामीण- 57.02
एत्माद पुर -57.02
सीकरी- 58.47
बाह- 50.08
फतेहाबाद- 66.12
खेरागढ़ – 57.02
कासगंज-51 %
फ़िरोज़ाबाद-53%
शिकोहाबाद-54%
जसराना-54%
टूंडला-52%
सिरसागंज-56%
हाथरस में 51%
सादाबाद में 51.62%
सिकंदराराऊ में 48%
अलीगंज – 56.33 %
एटा    –     55.38 %
मारहरा –   55.33 %
जलेसर –   53.00 %
कोल-56 %
शहर-58%
अतरौली-48%
छर्रा-56%
खैर-55%
बरौली-56%
इगलास-57%

दोपहर 1 बजे तक वोटिंग

शामली-45 फीसदी
मुजफ्फरनगर-39 फीसदी
कैराना-47 फीसदी
बुथाना-40 फीसदी
छतरवाल-43 फीसदी
हाथरस-39 फीसदी

अलीगढ़-दोपहर 1 बजे तक वोटिंग
कोल-39
शहर-46
अतरौली-32
छर्रा-35
खैर-39
बरौली-38
इगलास-43
कुल मतदान-38.8℅

फिरोजाबाद जिले में मतदान का प्रतिशत एक बजे तक

फिरोजाबाद-37%

शिकोहाबाद-42%

जसराना-46%

टूंडला-45%

सिरसागंज-39%

हाथरस: 39.38%
सादाबाद: 40.97%
सिकंदराराऊ: 37.64%

कितने मतदाता ?
पहले चरण के चुनाव में एक करोड़ 17 लाख महिलाओं समेत कुल दो करोड़ 60 लाख 17 हजार 81 मतदाता 77 महिलाओं समेत कुल 839 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

कहां-कहां है वोटिंग ?
पहले चरण के चुनाव में शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा और कासगंज जिलों में की 73 सीटों पर मतदान हो रहा है।