पुलिस थाना के नये भवन का लोकार्पण, विधायक ने की 4 लाख रूपये देने की धोषणा

0
146

हनुमानगढ़। जंक्शन पुलिस थाना में नगरपरिषद द्वारा नवनिर्मित भवन का लोकार्पण शनिवार को विधायक चौधरी विनोद कुमार, नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रतिभा देवठिया, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक असीजा, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक जस्साराम बॉस, पीसीसी सदस्य भुपेन्द्र चौधरी, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रणवां, जंक्शन थानाधिकारी नरेश गेरा, जिला वन अधिकारी करण काजला व सीएलजी सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके पर उद्योगपति शिव शंकर खड़गावत, नगरपरिषद पूर्व उपसभापति नगीना बाई, पार्षद गुरदीप सिंह बराड़, बब्बी, पार्षद मनोज बड़सीवाल,, रणवीर सिहाग मक्कासर, नवीन मिड्ढ़ा, खजानचंद सिंधी, नूरनबी भाटी, व्यापारी पदम जैन, तरसेम गर्ग चुस्की, ललित सोनी, सुशील बहल, प्रकाश जैन सहित अन्य गणमान्य नागरीक मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने कहा कि पुलिस थाना हनुमानगढ़ जंक्शन में नये भवन बनने से पुलिस स्टॉफ के सदस्यों को कार्य करने में आसानी होगी।

शांत व अच्छे वातावरण में परिवादियों की समस्या सुनने व उसे हल करने में भी आसानी होगी। नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल ने कहा कि पुलिस समाज की सुरक्षा में निरन्तर जुटी हुई है और पुलिस को हर सुविधा उपलब्ध करवाना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होने कहा कि पहले संकरे कमरे होने केे कारण पुलिस स्टॉफ को भारी समस्या का सामना करना पड़ता था, इनकी आवश्कता को देखते हुए नगरपरिषद द्वारा उक्त नये भवन की सौगात जिला पुलिस हनुमानगढ़ को दी गई है जिससे कि आमजन को थाने में अच्छा वातवरण मिल सके। विधायक चौधरी विनोद कुमार ने कहा कि कांग्रेस के सुशासन में हनुमानगढ़ शहर के साथ साथ पूरे राजस्थान में विकास कार्य हुए है।

उन्होने कहा कि हनुमानगढ़ शहर के नाम में ही हनुमान जी की शक्ति है जो काम हनुमानगढ़ की जनता मात्र सोचती है उसे राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूर्ण कर देते है। उन्होने कहा कि हनुमानगढ़ में मेडिकल कॉलेज, एग्रीकल्चर कॉलेज, कन्या कॉलेज, 300 बैड़ का नया अस्पताल, सैकड़ों आरयूबी, भव्य पार्क, सिग्नल लाईट सहित अनेकों ऐसी सौगाते दी है जिससे हनुमानगढ़ का चहुमुंखी विकास किसी से छुपा नही है। उन्होने जंक्शन थाना में फर्नीचर निर्माण के लिए विधायक कोटे से 4 लाख रूपये देने की धोषणा की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।