जिला स्तरीय शांती व अंहिसा प्रकोष्ठ की बैठक समपन्न

0
106

हनुमानगढ़। शांति एवं अहिंसा विभाग के गठन के उपरांत जिला स्तरीय शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ विभाग के निर्देशक मनीष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक का आयोजन जिला स्तरीय शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जिला कलक्टर रूकमणी रियार, धर्मवीर कटेवा, जिले के शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्रवण तंवर की मौजूदगी में हुई। निदेशक मनीष कुमार शर्मा ने इस दौरान उपखण्ड स्तर पर आयोजित होने वाले प्रशिक्षण शिविरों के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों अहिंसा रैली, भजन संध्या, विभिन्न रचनात्मक कार्य आदि की विस्तृत जानकारी दी। साथ राज्य सरकार की बचत बढ़त और राहत की मंशा के अनुरूप आयोजित हो रहे महंगाई राहत शिविरों में शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के गैर सरकारी सदस्य हेल्प डेस्क के माध्यम से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन को देंगे, इस पर भी चर्चा हुई।

शर्मा ने जिला स्तरीय अहिंसा प्रकोष्ठ के समक्ष गरम पंचायत स्तर पर होने वाले प्रशिक्षण शिविरों के प्रतिभागियों के चयन तथा बजट घोषणा 2023 के तहत महात्मा गांधी पुस्तकालय एवं संविधान केन्द्र की स्थापना के संदर्भ में चर्चा करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जिला कलक्टर रूकमणी रियार ने युवाओं के जीवन में गांधीजी के मूल्यों द्वारा सकारात्मक बदलाव लाने की बात कही। गाँधी जी के आदर्शों को आमजन की जीवनशैली में सम्मिलित करना जिला स्तरीय शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ का उद्देश्य है। जिले के शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्रवण तंवर ने अवगत कराया कि जिला स्तर पर स्थापित किये जाने वाले शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के कार्यालय का निर्माण कार्य जारी है।

उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री की मंशानुरूप शांति एवं अहिंसा निदेशालय के माध्यम से महात्मा गांधीजी के विचारों, उनके आदर्शों को सुलभता से आमजन तक पहुंचाया जाएगा। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रतिभा देवठिया, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष गुरमीत चन्दड़ा, राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन के जिला समन्वयक मनोज बेनीवाल, पार्षद गुरदीप चहल, अश्विनी पारीक, ब्लॉक अध्यक्ष बलवीर सिंह सिधू, मनोज सैनी, करण सहारण संगरीया, सरपंच धर्मपाल थालौड़, खेतपाल जांगू, चन्द्रकला नायक, हरमीत बलजोत, कार्यालय प्रभारी पवन कुमार, ब्लॉक संयोजक रघुवीर सुथार नोहर, विशाल गोस्वामी भादरा, महेन्द्र सांगवान रावतसर सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।