आम आदमी पार्टी ने संगठन को मजबूत करने की कवायद युद्ध स्तर पर शुरू

135

हनुमानगढ़। आम आदमी पार्टी ने संगठन को मजबूत करने की कवायद युद्ध स्तर पर शुरू कर रखी है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा एवं राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ संदीप पाठक की अनुशंसा पर आम आदमी पार्टी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ का गठन किया जिसमें हनुमानगढ़ निवासी राजकुमार गर्ग को प्रदेश संयुक्त सचिव पद पर नियुक्त किया। राजकुमार गर्ग के आम आदमी पार्टी में प्रदेश पदाधिकारी नियुक्त होने पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं यातायात सलाहकार यूनियन के कर्मचारियों ने गर्ग का स्वागत एवं अभिनंदन किया। ज्ञात रहे कि राजकुमार गर्ग पिछले लंबे समय से यातायात सलाहकार यूनियन में वरिष्ठ सदस्य के रूप में कार्य कर रहे हैं। इस मौके पर तमाम यातायात सलाहकारों गर्ग व यूथ विंग जिला अध्यक्ष राजवीर माली एवं कोषाध्यक्ष अनिल शर्मा का भी स्वागत एवं अभिनंदन किया।

युवा नेता राजवीर माली ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरे राजस्थान में संगठन को मजबूत कर रही है और जमीन से जुड़े आम व्यक्ति को जनता के नेतृत्व की कमान सौंपने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि अब नेताओं का राज नहीं आम आदमी का राज चलेगा। अनिल शर्मा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी सभी विधानसभाओं पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी। बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयुक्त सचिव राजकुमार गर्ग ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है मैं उसका पूर्ण कर्तव्य निष्ठा से निर्वहन करते हुए पार्टी की रीति नीति का प्रचार प्रसार जन जन तक करेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव में मजबूती से चुनाव लड़ते हुए सरकार बनाएंगे। इस मौके पर नोटरी एडवोकेट ओम प्रकाश शर्मा, प्रमोद शर्मा, नरेश धींगडा, रामकिशन नेहरा, हरमेल सिंह, इंदर मोहन कटारिया, जेपी चमडिया, पवन चुघ, पवन सैन, संजय गोयल राकेश बाघला, रोबिन भूतना सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।