दो दिवसीय वार्षिक महोत्सव के अंतर्गत पूजन करवाया

0
109

हनुमानगढ़। श्री संकट मोचन बालाजी धाम सेक्टर नंबर 12 हनुमानगढ़ जंक्शन दो दिवसीय वार्षिक महोत्सव 2023 के अंतर्गत सर्वप्रथम मुख्य यजमान पंडित हीरालाल शर्मा, सत्यपाल पारीक, अशोक नारंग, मोहित  बलाडिया, राजेंद्र बिश्नोई, दयाशंकर शर्मा, पुष्पेंद्र शर्मा, बलराम जालप, मलकीत मान, भीमसेन शर्मा ने सप्तनिक विधिवत पूजन करवाया। पंडित विकास शर्मा बाबा का पूजन करवाया। जागरण की ज्योत नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, मंदिर समिति अध्यक्ष सुमित रणवा ने प्रज्वलित की। कार्यक्रम की शुरुवात सर्वप्रथम देव चुघ ने गणेश वंदना एवं हनुमान चालीसा से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात नरेश नरसी के भजनों कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है… ,लहर लहर लहराए रे झंडा बजरंगबली का…., एक बांसुरी वाले की नीले घोड़े वाले की..   श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में…., श्री राम हरे रामा  जब ते हैं हनुमाना हरे राम हरे रामा…. भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

भजनों की धमाल पर समिति सदस्य व भक्तों ने खूब नाचते, झूमते, गाते बाबा को रिझाया। इसके बाद एडवोकेट कुमार नरेश ने बाबा का गुणगान किया। कुमार नीरज ने भी बाबा को अपने भजनों से रिझाया। अंत में महाआरती प्रसाद वितरण के पश्चात बालाजी महोत्सव 2023 का समापन हुआ। इस मौके पर  संरक्षक पंडित हीरालाल शर्मा एवं शेर पाल सिंह, महासचिव भारत भूषण कौशिक, उपाध्यक्ष सुरेंद्र बंसल, संगठन मंत्री मोहित बलाडिया, कोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल, उपाध्यक्ष बनवारी कुकना,संदीप बिंदल, वीरेंद्र शर्मा, रामगोपाल गोदारा, भंडार मंत्री  नरेश शर्मा ,प्रचार मंत्री गुरचरण धूड़िया, नरेश चांडक, श्यामसुंदर झवर ,वीरेंद्र शर्मा, गुरसेवक सिंह, नीरज कुमार ,इंदर मोहन कटारिया आदि उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।