2023 राजस्थान विधानसभा चुनाव में बसपा बनायेगी अपनी सरकार – राम जी गौतम

0
167

हनुमानगढ़। आगामी 2023 राजस्थान के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी मजबूती से लड़ेगी तथा हरहाल में अपनी सरकार बनायेगी। यह बात बसपा के केंद्रीय कोडिनेटर रामजी गौतम ने बुधवार को हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में बहुजन समाज पार्टी के युवा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों एक ही है। दोनों की नीति समान है। कांग्रेस के पिछले साढे 4 साल के शासन के दौरान राजस्थान में दलित समाज पर अन्याय अत्याचार की घटनाएं बढ़ी है। हर रोज दलित युवकों की हत्या हो रही है, महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहे हैं। दलितों को घोड़ी से उतारा जा रहा है। कांग्रेस के शासन में दलित एवं महिलाएं सुरक्षित नहीं है। इसलिए आज सभी लोग युवा कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर बूथ कमेटी को मजबूत करें ताकि आपकी अपनी पार्टी बहुजन समाज पार्टी की सरकार बन सके।

सभी कार्यकर्ता तब तक चैन से ना बैठे जब तक राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी की सरकार न बने। हमें गेहूं, चावल, सड़क नहीं हमें सत्ता की मास्टर चाबी अपने हाथ में लेनी है। बसपा प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने पराए की पहचान करनी है, कौन दुश्मन है और कौन दोस्त है इसका चुनाव हमें करना आना चाहिए। चुनाव से पूर्व भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस जनता से झूठे वादे करती है थोथी घोषणाएं कर जनता को गुमराह करती है। तथा सत्ता आने के बाद जनता अपने आप को ठगा सा महसूस करती है। राजस्थान की जनता बहुजन समाज पार्टी की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही है इसलिए सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी के लिए काम करें तभी आपके क्षेत्र से बसपा उम्मीदवार जीतेगा। सत्ता मैं आने के बाद वह तमाम सुख सुविधाएं आपको मिलेंगी जिससे आप लंबे समय से वंचित हैं।

अति विशिष्ट अतिथि बसपा प्रदेश प्रभारी प्रेम बारूपाल ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारी राजस्थान की कांग्रेस सरकार साढ़े 4 साल तक सोई हुई थी और अब चुनाव का समय नजदीक आया है तो महंगाई राहत कैंप के नाम से आपका कीमती वोट लेने के लिए आम जनता को गुमराह कर रही है। आपको इनके झांसे में नहीं आना है तथा अपनी पार्टी बसपा को मजबूत करना है ताकि 2023 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में अपनी सरकार बने। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बसपा जिलाध्यक्ष महावीर सहजीपुरा ने संगठन को मजबूत करने की बात कही। सम्मेलन को बहुजन समाज पार्टी प्रदेश महासचिव भोला सिंह बाजीगर, जिला प्रभारी राम प्रसाद मेहरडा, जिला प्रभारी विजय किलानिया, जिला प्रभारी राजकुमार चावरिया ने संबोधित किया।

सम्मेलन को जिला उपाध्यक्ष संजय अठवाल, जिला सचिव ताराचंद नायक, जिला कोषाध्यक्ष मांगी लाल रेगर, अध्यक्ष लालचंद धोलीपाल, पीलीबंगा अध्यक्ष रामगोपाल परिहार ,भादरा अध्यक्ष मोहनलाल, नोहर प्रभारी मोहनलाल सूडा, पूर्व जिला अध्यक्ष शैलेंद्र मेघवाल, प्रेमनाथ सपेरा, संगरिया अध्यक्ष शंकर नायक, बीवीएफ संदीप कुमार पटीर, कुलदीप भाटिया, एडवोकेट कुलदीप सिंह औलख, कालूराम पटीर, राम प्रताप कावलिया, अमर बोध, सीताराम सिंहमार, बाबूलाल, ताराचंद परिहार, महावीर नायक, अर्जुन बावरी, राधेश्याम सुड्डा, कुंभाराम गर्वा, राजकुमार मेहरडा, भारादेवी, वीरपाल कौर, भंते प्रज्ञा सागर, राम कुमार खन्ना ,जनक राज बौद्ध ,अनिल नायक, भानी राम कालवा, सुरेंद्र परिहार, निराणाराम सरपंच सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।