अव्वल रहे विद्यार्थियों का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया

0
100

हनुमानगढ़। जंक्शन के आदर्श बाल निकुंज स्कूल में मंगलवार को कक्षा 8 वीं बोर्ड परीक्षा में अव्वल रहे विद्यार्थियों का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद् भगवानदास गुप्ता, चाणक्य एकेडमी के निदेशक राज तिवाड़ी, समाजसेवी व सेवानिवृत प्रधानाचार्य ओमप्रकाश गेरा, गोविन्द अकेला थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय संस्थापक फुल सिंह अक्कू ने की। कार्यक्रम के तहत अतिथियों ने अव्वल रहे समस्त विद्यार्थियों का माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विद्यालय निदेशक गुरप्रीत सिंह अक्कू ने बताया कि इस वर्ष विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत व लग्न से जमकर पढ़ाई की और इनकी इस सफलता के पीछे विद्यालय स्टॉफ का विशेष योगदान रहा.

जिन्होने एक्स्टा क्लासेज के माध्यम से बच्चों को परीक्षा की तैयारी करवाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने विद्यार्थियों का सफलता का गुर मंत्र देते हुए कभी भी शॉर्टकर्ट का मार्ग न अपनाने की अपील की। उन्होने कहा कि शॉर्टकर्ट आसान जरूर होगा परन्तु वह सफलता की और नही जायेगा परन्तु कठिन मार्ग और तपाकर आपकी कमियों को खत्म करेगा और सोने की तरह आपकों लाखों लोगों के बीच में चमकायेगा। उन्होने विद्यार्थियों को शुभकानाएं देते हुए कहा कि अपने जीवन का लक्ष्य तय कर उसी और बिना स्वयं से बेईमानी करे पूरे मेहनत व लग्न से बढ़े आपकों सफलता अवश्य मिलेगी। इस मौके पर प्रिंसिपल राजवंत कौर, सीमा राज तिवाड़ी, सेवानिवृत प्रिंसीपल नीलम गेरा, शकुंतला, पायल, गगनदीप, जगजीत, राजेश, अंजू, निशा, हरदीप, गुरजीत, रितिक, शकीना, शीतल, सुमन सहित विद्यालय के विद्यार्थी एवं समस्त स्टाफ मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।