महाराणा प्रताप 483 की जन्म जयंती को सर्व समाज ने शौर्य दिवस के रूप में मनाया

0
132

हनुमानगढ़। राजस्थान की धरती के शौर्य के प्रतीक महाराणा प्रताप 483 की जन्म जयंती को सर्व समाज ने शौर्य दिवस के रूप में मनाया। इस मौके पर सर्व समाज के लोगों ने महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके दिखाए मार्ग दर्शन पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडवोकेट शंकर सोनी ने कहा कि वर्तमान की युवा पीढ़ी महाराणा प्रताप के बलिदान को भूलती जा रही है। उन्होंने कहा कि इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने का काम सबसे पहले अंग्रेजी हुकूमत ने किया।

बाल कल्याण समिति सदस्य विजय सिंह चौहान ने कहा कि बच्चों को हमारे वीर शहीदों की शहादत से अवगत करवाने के लिए 18 जून तक एक अभियान के तहत कैंपेन का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कैंपेन के तहत विभिन्न स्कूलों में 1 घंटे की सभा का आयोजन किया जाएगा जिसके तहत उन्हें देश के वीर शहीदों को एवं महापुरुषों की जीवनी से अवगत करवाने का काम किया जाएगा।  इसी के साथ उन्होंने समाज के सभी लोगों को साथ लेकर चलने की बात कही और समाज के लोगों से अपील की कम से कम राज राजनीति समाज के के साथ ना करें समाज के लोगों के साथ ना करें समाज के नाम पर राजनीति से उठकर समाज के लिए काम करें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडवोकेट प्रताप सिंह शेखावत ने कहा कि युवाओं की नींव बचपन से ही देश के शहीदों उन्हें अवगत करवाने का काम देश के जनप्रतिनिधियों एवं सरकारों को करना चाहिए।करणी धर्मशाला जंक्शन के अध्यक्ष श्री भूप सिंह राठौड़ ने आए हुए सभी अतिथियों व सर्व समाज के लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस मौके पर देशराज सिंह राठौड़, भंवर सिंह जी शेखावत बहादुर सिंह जी शेखावत श्याम प्रताप सिंह जी शेखावत भगवान सिंह कुड़ी धन्य सिंह राठौड़ बलराज सिंह जी सचिन कौशिक महेंद्र सिंह जी शेखावत मान सिंह भाटी दीपक सिंह शेखावत रणछोड़ दास जी राठौड़ रणजीत सिंह जी राजकुमार सिंह जी अनूप सिंह जी छोटू दान चारण महावीर सिंह राठौड़ जितेंद्र सिंह राठौड़ जितेंद्र सिंह जादौन जेपी बन्ना राजकुमार सिंह विक्रम सिंह नरेंद्र सिंह नरेंद्र सिंह रोहित सिंह मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।