राजपूत समाज द्वारा महाराणा प्रताप जयंती पर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

0
150

संवाददाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर वीर शिरोमणि हिंदुओं के सूरत के नाम से विख्यात मेवाड़ के संपूर्ण राजपूत समाज के वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की483वी जयंती पर शाहपुरा फुलिया कला क्षेत्र के भामाशाह विद्यार्थी खिलाड़ी राजकीय सेवा एवं अतिथियों का प्रतिभा सम्मान समारोह राजपूत छात्रावास में आयोजित किया गया और माला पहनाकर प्रशस्ति पत्र मोमेंटो भैंट कर सम्मानित किया जानकारी के अनुसार महेंद्र सिंह बजरंग सिंह तहनाल ने बताया कि महाराणा प्रताप की जयंती पर शाहपुरा फुलिया कला क्षेत्र के राजपूत समाज द्वारा प्रतिभा सम्मान आयोजित किया गया.

जिस के मुख्य अतिथि शाहपुरा दरबार जय सिंह शक्ति सिंह हाडा गजराज सिंह बनेड़ा गजराज सिंह सांगरिया सावन सिंह सत्येंद्र सिंह आदि अतिथि के रूप में मंच साझा किया एवं महाराणा प्रताप के चित्र के समक्ष माल्यार्पण कर दीपक प्रज्वलित किया राजपूत वक्ताओं ने समाज को संस्कार सभ्यता संस्कृति को बचाने पर जोर दिया एवं नेतृत्व करने के लिए आह्वान किया एवं देश की आजादी के बाद बढ़ रहे भ्रष्टाचार को रोकने के लिए प्रोत्साहित किया किया एवं आने वाली पीढ़ी को बड़े बुजुर्गों का सम्मान ज्ञान संस्कार सामाजिक एकता प्रदान करने के लिए आह्वान किया एवं राजपूत समाज को एकत्र कर एकजुट रखने की अपील की.

इस मौके पर राजपूत समाज की महिलाओं ने मंच भी साझा किया एवं उद्बोधन भी दिया एम सैकड़ों महिलाएं सम्मान समारोह में साक्षी बनीप्रतिभा सम्मान समारोह में कवि कैलाश मंडेला ने बलवंत सिंह खामोर ने महाराणा प्रताप पर ओजस्वी कविताएं प्रस्तुत की इस मौके पर बनेड़ा फुलिया एवं शाहपुरा के राजपूत समाज की समितियां नवयुवक बड़े बुजुर्ग महिलाओ ने भाग लिया अतिथि एवं कलमकार सुभाष व्यास प्रह्लाद तेली रवि शंकर सोनी दरबार जय सिंह गजराज सिंह संगरियाशक्ति सिंह हाडा गजराज सिंह हाथीपुरा राजेंद्र सिंह खामोर बजरंग सिंह भगवत सिंह गोविंद कुमार विक्रम भंवर कंवर जगदीश कंवर सत्येंद्र सिंह भानु प्रताप सिंह ईओ कुशाल सिंह राजकीय सेवा से पुष्पेंद्र सिंह राणावत शिवराज सिंह खंगारोत कुलदीप सिंह राणावत नवल सिंह राठौड़ योगेंद्र सिंह राणावत रणवीर सिंह कानावत सूर्यवीर सिंह शक्तावत खिलाड़ियों में निर्भय सिंह कानावत पराक्रम सिंह राणावत विद्यार्थियों में नीलम राणावत वंश राज सोलंकी हर्षवर्धन सिंह राणावत राधिका खंगारोत आदित्य खंगारोत कीर्ति कंवर कानावत सत्येंद्र सिंह राठौर हिमांशी राणावत एवं भामाशाह सम्मान में दरबार जय सिंह ठाकुर राजेंद्र सिंह मेजर जनरल महावीर सिंह ठाकुर गोविंद सिंह राणावत संमत्रत सिंह श्रीमती जनक कवर श्रीमती मरुधर कंवर प्रिंसगोविंद प्रताप सिंह राणावत राजपूत करणी सेना जिलाध्यक्ष आदि को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।