बीजेपी सांसद बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग

0
213

हनुमानगढ़। देश की गौरव महिला पहलवानो को न्याय दिलाने व बीजेपी सांसद बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हनुमानगढ़ जंक्शन के मुख्य बाजार में सैकड़ों की संख्या में सीआईटीयू, डीवाईएफआई, एसएफआई, एआईकेएस, खेत मजदूर यूनियन, नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं ने मुख्य बाजार में जुलूस निकाला और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण का पुतला दहन किया। इसके पश्चात शहीद भगत सिंह चौक पर एक आमसभा हुई। आम सभा को संबोधित करते हुए खेत मजदूर यूनियन के नेता रघुवीर सिंह वर्मा ने कहा कि देश की गौरव हमारी बहन बेटियों के साथ सत्ता के मद में चूर बीजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह ने जो घिनौना कृत्य किया है। उसको लेकर पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद एफआईआर दर्ज की है ,लेकिन बड़े दुख की बात है कि अभी तक आरोपी सांसद को गिरफ्तार नहीं किया गया है क्योंकि वह सत्ताधारी पार्टी का सांसद है जिसको लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर देश की शान और दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाली महिला पहलवानो को धरने पर बैठने को मजबूर होना पड़ा है जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण  है.

महिला पहलवानो को न्याय दिलाने के लिए देश  के किसानों, मजदूरों, महिलाओं छात्रों नोजवानो सड़कों पर है इसी के अंतर्गत आज हम लोग महिला पहलवानों के समर्थन में उतरना पड़ा है उन्होंने कहा कि यदि समय रहते हुए भाजपा सांसद की गिरफ्तारी नहीं हुई तो हनुमानगढ़ क्षेत्र के तमाम मेहनत कर आम आदमी सड़कों पर उतरेगा सभा में बोलते हुए सीटू के जिला अध्यक्ष कामरेड आत्मा सिंह ने कहा कि  सयुक्त रूप से आज पूरे देश में राष्ट्रव्यापी आव्हान के तहत आज हनुमानगढ़ में जिला मुख्यालय पर  मजदूरों किसानों छात्रों नौजवानों महिलाओं द्वारा देश की महिला पहलवानो के समर्थन में प्रदर्शन किया गया है.

जिसमे भाग लेकर आरोपी बीजेपी सासंद ब्रजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की सरकार से मांग करते है और महिला पहलवानो के दिल्ली आंदोलन का समर्थन करते हैं उन्होंने कहा कि जो देश के हालात है उसमें सब को जागरूक होकर हमारे देश के गौरव हमारे खिलाड़ियों के समर्थन में आना चाहिए हम लाल झंडे के लोग इसे सहन नहीं करेंगे है। बहादुर सिंह चौहान ने कहा कि कि देश की गौरव महिला पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए प्रधानमंत्री के मुखिया होने के नाते हस्तक्षेप कर  आरोपी सांसद को सभी पदों से बर्खास्त किया जाये और आंदोलनकारी महिला पहलवानों पर अत्याचार करने वाले दिल्ली पुलिस अधिकारियों को निलंबित किया जावे। पोक्सो एक्ट में आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया जावे। सभा में बोलते हुए सरपंच बलदेव सिंह मक्कासर ने कहा कि देश के हालात ठीक नहीं है यही कारण है कि पहले किसानों को फिर मजदूरों को अब हमारे खिलाड़ियों को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है.

इस पर सरकार विचार करें दोषियों को पर सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करें महिला नेत्री कामरेड सरबजीत कौर ने कहा कि केंद्र सरकार एक तरफ तो नारा दे रही है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ दूसरी तरफ बेटियां अपने हक के लिए लड़ रही है तो उन पर जुल्म किया जा रहा है और दोषियों को बचाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह लगी हुई है लेकिन देश की जनता देख रही है और आज पूरा देश उन महिला पहलवान खिलाड़ियों के समर्थन में खड़ा है कि आगे भी आंदोलन जब तेज होगा तो महिलाएं पीछे नहीं रहेगी सभा में यस चिलाना बसंत सिंह हरजी वर्मा नायब सिंह आमिर खान शिवकुमार अमित वेद मक्कासर मेजर सिंह मुकद्दर अली बीएस पेंटर आदि शामिल थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।