शाहपुरा जिला विश्वकर्मालोहार पांचाल विकास समिति का विस्तार

0
141

संवाददाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा जिला मुख्यालय के मोहनबाड़ी में स्थित छात्रावास में विश्वकर्मा पांचाल लोहार विकास समिति जिला शाहपुरा की जिला कार्यकारिणी का विस्तार अध्यक्ष संजय लोहार बिशनिया व कार्यवाहक अध्यक्ष हरि राम सुई के द्वारा किया गया जानकारी के अनुसार शाहपुरा मोहनबाड़ी में आयोजित विश्वकर्मा पांचाल लोहार समाज कि समिति में उपाध्यक्ष राम प्रसाद सुई ,सचिव रमेश प्रतापपुरा कोषाध्यक्ष, बनवारी आमली बगला,सह सचिव दीपक सबाणी, मीडिया प्रभारी मुकेश हाँसरा, प्रचार मंत्री महावीर साबाणी, विनोद सुई कोमल लोहार राकेश साबाणी, सलाहकार मंत्री गोपाल कोटडी, मुकेश पंडेर, मुकेश साबाणी, मूल सुई संगठन मंत्री कैलाश राज्यास, ओम बछखेड़ा, कैलाश रघुनाथपुरा, सांवरा करमडास, सत्यनारायण सेवनी, राजू सुई, सुरेश पडियार, दीपक तावेड़ा, छोटू गुलाबपुरा,आदि को कार्यकारिणी में जगह देकर कुलदेवता के समक्ष शपथ दिलाई गई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।