यूथ वीरांगनाओं द्वारा एक गरीब, असहाय वृद्ध महिला देवी बाई  के साथ मातृत्व दिवस मनाया

0
119

हनुमानगढ़ टाउन आज (मदर्स डे) मातृ दिवस के उपलक्ष में यूथ वीरांगनाओं द्वारा एक गरीब, असहाय वृद्ध महिला देवी बाई  के साथ मातृत्व दिवस मनाया , इस मौके पर यूथ वीरांगनाओं द्वारा वृद्ध महिला को शान्ति होम्योपैथी क्लीनिक मैं डॉक्टर विशेष सिंघल के पास ले जाकर उसका चेकअप कराया व दवाइयां दिलाई, इसके पश्चात उस वृद्ध महिला के साथ केक काटकर (मदर्स डे)  मातृ दिवस मनाया। इसके साथ ही इस  वृद्ध महिला को राशन सामग्री दी । इस मौके पर सिंधी समाज की अध्यक्ष  वर्षा करमचंदानी, यूथ वीरांगना रजनी, मीनाक्षी, कोमल, सुमन, रीमा, सरोज आदि उपस्थित रहे । इस मौके पर वर्षा करमचंदानी ने कहा कि यूथ वीरांगनाओं द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है । जिसमें असहाय परिवारों को राशन वितरण, सिलाई एवं ब्यूटी पार्लर निशुल्क सिखाना, गरीब कन्याओं की शादी में जरूरत का सामान देना एवं अन्य सामाजिक कार्य किए जाते हैं ।जिसके लिए यूथ वीरांगना धन्य के पात्र हैं । हमें भी इनके साथ तन मन धन से सहयोग करना चाहिए ताकि कोई भी असहाय भूखा व पैसे के भाव से शादी के बिना कोई कन्या ना रहे ।इसके पश्चात सभी को केक वितरण किया गया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।