संवाददाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा जिला मुख्यालय के ब्लॉक में रूम टू रीड और समग्र शिक्षा के संयुक्त तत्वाधान में संचालित सेरी यूएसएड साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय पंचायत समिति सभागार में पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी बैठक का आयोजन एसीबीईओ की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में निपुण भारत मिशन के एफएलएन को मजबूती प्रदान करने हेतु ब्लॉक में संचालित रूम टू रीड के सेरी साक्षरता कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की गई। रूम टू रीड प्रतिनिधि पाराशर ने बताया बच्चो को स्वतंत्र पाठक बनाने हेतु प्रारंभिक कक्षाओ में ही पठन कौशल और पठन आदतों का विकास करना आवश्यक है, इसके लिए आगामी दिनों में शिक्षको के साथ भाषा के सभी आयामों को लेकर प्रशिक्षण किया जाएगा । जिसमे भाषा के विभिन्न कौशलो पर उनका क्षमतावर्धन किया जाएगा। संदर्भ व्यक्ति श्री चांद खान कायमखानी ने विद्यालय में पुस्तकालायो को व्यवस्थित करने हेतु मरम्मत प्रस्ताव भेजने हेतु निर्देशित किया ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।