हनुमानगढ़। ऑपरेशन उमंग के अंतर्गत जिले में बाल श्रम भिक्षावृत्ति को रोकने हेतु चलाए गए अभियान के तहत बाल कल्याण समिति सदस्य विजय सिंह चौहान द्वारा पीलीबंगा शहर में बाल श्रम को लेकर कार्यवाही की गई। अभियान के तहत 4 बच्चों को अलग-अलग स्थानों पर बाल श्रम करते पाया गया। दौराने कार्रवाई दो बच्चों को संबंधित दुकानदारों द्वारा मौके से भगा दिया गया। बैठक में बाल कल्याण समिति द्वारा संबंधित दुकानदारों के खिलाफ पीलीबंगा थाने में बाल श्रम को लेकर एफ आई आर दर्ज करवाने के आदेश दिए गए। इस मौके पर एडवोकेट प्रेम चंद शर्मा सुमन सैनी विजय सिंह चौहान उपस्थित थे। सदस्य विजय सिंह चौहान ने कहा जिले में कहीं भी बाल श्रम होगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रेमचंद शर्मा ने कहा इस तरह के अभियान औचक निरीक्षण निरंतर जारी रहेंगे जिससे कि छोटे-छोटे बच्चों को बाल श्रम से मुक्त करवाया जा सके। समिति सदस्य सुमन सैनी ने कहा कि बाल कल्याण समिति द्वारा पिछले लंबे समय से समझाइश का दौर जारी था परंतु अब समझा इस नहीं कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि बाल श्रम अपराध के साथ-साथ प्रताड़ना भी है जिसे सहन नहीं किया जाएगा।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।