जिले के सरपंचों कि अपनी विभिन्न माँगों को लेकर बैठक हुई

0
150
हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिले के सरपंचों कि अपनी विभिन्न माँगों को लेकर जिला प्रभारी मोहन सिंह, गंगानगर जिलाध्यक्ष मनीष कुलडीया व हनुमानगढ़ ज़िला अध्यक्ष चौ नरेंद्र सहारण कि अध्यक्षता में जिला परिषद में बैठक हुई । बैठक में आगामी 15 मई को जयपुर में मुख्यमंत्री निवास के घेराव में जिला हनुमानगढ़ से सरपंच किस तरह से पहुँचेंगे व कितनी संख्या में ब्लॉक अध्यक्ष लेकर जायेगे इस पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में सभी ब्लॉक अध्यक्ष व सरपंचों ने एक आवाज़ में कहा कि यह अबकी बार आर पार कि लड़ाई है हम सभी सरपंच पिछले 3 साल से सरकार के आगे अपनी माँगो को लेकर संघर्ष कर रहे हैं पर सरकार के आज तक जू तक नहीं रेंगी। उन्होंने कहा की सरपंच संघ ने बहुत आन्दोलन किये पर अब आर या पार की लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने एक आवाज में कहा कि सरपंच संघ की मांगे सरपंचों का अधिकार है ना कि कोई भीख। इस मौके पर समस्त संघ सदस्यों ने अपनी मांगों एवं आंदोलन पत्र अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी को सौंपकर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। इस मौके पर जिले भर के सरपंच साथी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।