हनुमानगढ़। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ हनुमानगढ़ जंक्शन की स्काउट इकाई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोड़किया में पक्षियों के लिए गर्मी में पानी ओर दाने के लिए स्काउट दल द्वारा परिंडे लगाए। विद्यालय में जगह जगह पर लगाए, परिंडा अभियान की शुरुआत प्रधानाचार्य श्री पवन कुमार कौशिक के कर कमलों से की गई। स्काउट प्रभारी शौकत अली ने बताया कि स्काउट के द्वारा सार्वजनिक जगह पर पक्षियों के लिए परिंडे लगाए जाएंगे और स्काउट को इसकी शपथ भी दिलाई गई की इनकी देखभाल करेंगे और प्रत्येक स्काउट अपने घर की छत पर भी एक एक परिंडा पानी का और चुके का चुगा पात्र लगाएगा प्रधानाचार्य द्वारा स्काउट योगदान की तारीफ की तथा सामाजिक कार्यों में स्काउट के महत्व से अवगत करवाया, और विधालय को हरा भरा बनाए रखने के लिए स्काउट को जिम्मेदारी सौंपी. इस कार्यक्रम में व्याख्याता श्री मनीष शिंगला, ज्ञान सिंह, स्काउट दल नायक देवेंद्र सिंह, स्काउट सोनू,प्रवीण,आयुष,अमन,जितेंद्र,
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।