शहर में हो रहे अतिक्रमण को हटाने का अभियान चलाया गया

172

हनुमानगढ़। नगर परिषद आयुक्त श्रीमती पूजा शर्मा के आदेशानुसार शहर में हो रहे अतिक्रमण को हटाने का अभियान चलाया गया है, जिसके तहत पुराने आयुर्वेदिक हॉस्पिटल हनुमागढ़ टाउन के वार्ड नम्बर 22 में ज्ञानप्रकाश कड़वासरा के घर से लेकर अजय ज्याणी के घर तक गली में हो रहे अतिक्रमण को जेसीबी मशीन के द्वारा हटाया गया। अतिक्रमण दल प्रभारी कनिष्ठ अभियंता सत्यवीर कटारिया ने बताया नगर परिषद के आयुक्त के आदेशानुसार शहर में हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है, शहर के सौन्दर्यकरण में जो भी अतिक्रमण बाधा होगा उसे हटाया जायेगा चाहे कितना वह ही शहर के सौंदर्य करण के मद्देनजर सड़क की चौड़ाई बढ़ाकर सीसी सड़क निर्माण एवं दोनों तरफ घरों के पास नालियों का निर्माण एवं सीसी सड़क पर लाइनिंग और बंज मलमे का कार्य Ûमद ेपत निर्देशानुसार  सड़क का सौंदर्य करण करवाया जाएगा । बिना  किसी के साथ भेदभाव किये शहर के सौन्दर्यकरण के लिए अतिक्रमण हटाये जा रहे है । इस मौके पर से प्रभारी कनिष्ठ अभियंता विनोद पचार, मुख्य सफाई निरीक्षक प्रेमलता पुरी, सफाई निरिक्षण जगदीश सिराव, मोहम्द यूनस सहायक अग्निशमन अधिकारी, जीवन सिंह वर्क मिस्त्री, आदराम, नवल किशोर, ओमप्रकाश सफाई स्वच्छ्ता निरीक्षण, स्वच्छ्ता इन्चार्ज, विधुत निरीक्षक अन्य सफाई कर्मचारी, दो जेसीबी मशीन के साथ अतिक्रमण हटाए ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।