मीणा का खेड़ा में श्री चारभुजा नाथ ने तोरण मारकर तुलसीजी से विवाह किया

0
118

संवाददाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा जिला मुख्यालय के भीम नगर मीणा का खेड़ा में ढिकोला के भगवान चारभुजा नाथ की बारात सैकड़ो श्रद्धालुओं के साथ पहुंची और तुलसी विवाह किया जानकारी के अनुसार भीम नगर मीणा का खेड़ा में भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर के जीर्णोद्धार एवं शिखर कलश एवंमूर्ति स्थापना के धार्मिक कार्यक्रम के साथ विष्णु महायज्ञ का आयोजन एवं श्रीमद् भागवत की कथा का धार्मिक आयोजन ग्राम वासियों द्वारा रीति रिवाज एवं परंपरा के अनुसार किया जा रहा है आज मंगलवार को ढिकोला बड़ा मंदिर सदर बाजार से ढिकोला ग्राम के सैकड़ो धार्मिक नर नारी ग्रामवासी विधिवत परंपरागत अनुसार लग्न पत्रिका के अनुसार भगवान श्री चारभुजा नाथ को श्रृंगारीत कर मोड कलंगी लगाकर दूल्हा बनाकर सज धज कर चांदी के बेवाण मैं विराजित कर गाजे बाजे के साथ तुलसी विवाह के लिए भीम नगर मीणा का खेड़ा पहुंचे .

ग्राम वासियों ने सभी बारातियों को भगवान मानकर स्वागत किया और भगवान श्री चारभुजा नाथ की शोभायात्रा नाचते गाते गुलाब की पंखुड़ियां से सरोवर होकर भगवान श्री चारभुजा नाथ के जयकारे से आकाश गूंजामान करते हुए मुख्य मार्गो से होते हुए मीणा का खेड़ा लक्ष्मीनारायण मंदिर पहुंचे जहां विधिवत पुष्प वर्षा के साथ गगनचुंबी जयकारे लगाते हुए भगवान श्री चारभुजा नाथ ने विद्वान पंडितों के समक्ष तोरण की रश्मि रिवाज निभाते हुए परंपरागत अनुसार तोरण लगाया सैकड़ो नर और नारियों ने जमकर पुष्प वर्षा की भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर के समीप बनी वेदी पर भगवान का बेवाण विराजित कर तुलसी माता के साथ भगवान का विवाह पंडितो आचार्य के मंत्रोचार के साथ एवं भीम नगर मीणा का खेड़ा के प्रबुद्ध नागरिकों ने जोड़ के साथ तुलसी विवाह के साक्षी होते हुए वेदी पर बैठकर परंपरागत अनुसार तुलसी विवाह संपन्न कराया ब्राह्मणों को दान एवं कन्यादान प्रदान किया भगवान चारभुजा नाथ का तुलसी विवाह वैदिक पद्धति से संपन्न हुआ एवं आरती के पश्चात पंगत महाप्रसाद बाराती एवं आसपास के क्षेत्र से आए हुए ग्रामीणों ने श्रद्धा भाव से प्राप्त किया एवं विधिवत भगवान को तुलसी संग विदाई किया

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।