एन.एम.लॉ.कॉलेज में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

0
143

हनुमानगढ़। नेहरू मैमोरियल विधि महाविद्यालय, हनुमानगढ में आज वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय शिक्षण संस्थान समिति, हनुमानगढ़ के उपाध्यक्ष डॉ.एम.पी. शर्मा, विशेष अतिथि के रूप में नगर परिषद हनुमानगढ़ निर्माण समिति के अध्यक्ष एवं पार्षद सुमित रिणवा,पार्षद विजेन्द्र साई उपस्थित हुए। सर्व प्रथम महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीता राम ने अतिथियों का स्वागत किया ततपश्चात सभी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती वंदना से की गई। जिसका मंचन छात्रा खुशी तथा  करिश्मा के द्वारा किया गया। इसके बाद ग्रुप मराठी डांस हेमलता तथा कुसुम के द्वारा किया गया। इसके अलावा ग्रुप डांस विष्णुत था धवल एवं राजस्थानी डांस खुशी तथा करिष्मा के द्वारा किया गया।इसके बाद महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई जिसमें प्राचार्य ने महाविद्यालय की प्रगति के बारें में बताते हुए कहा कि महाविद्यालय में डॉ. भीमराव अम्बेडकर विधि विश्व विद्यालय, जयपुर तथा बार काउंसिल, नई दिल्ली द्वारा निर्धारित 300 सीटों पर राजस्थान में सर्वप्रथम प्रवेश दिये गये।

इसके अलावा महाविद्यालय में छात्र,छात्राओं हेतु अत्याधुनिक वाषरूम बनाए गये तथा पुस्तकालय का डिजिटलाइजेशन किया गया तथा महाविद्यालय ने फॉरेंसिक साइंस में राजस्थान सरकार से स्थाई मान्यता प्राप्त की । इसके बाद छात्र गुरूदेव सिंह के द्वारा गायन प्रस्तुति दी गई। कोरियोग्राफर अश्वीन के द्वारा एकल नृत्य, छात्र शिवम सोनी द्वारा हीपहॉप डांस, आलम सिंह द्वारा गायन तथा हेमलता, कुसुम, धवल, विष्णु तथा अमित द्वारा भंगड़ा डांस प्रस्तुत किया गया। मंच का संचालन सहायकआचार्य डॉ. मो. अजवर खान ने किया। अंत में महाविद्यालय प्राचार्य एवं अतिथियों द्वारा विगत वर्ष महाविद्यालय के परीक्षा परिणाम में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण.पत्र वितरित किये गये।महाविद्यालय में इस सर्त्में हुई खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को भी प्रमाण.पत्र वितरित किये गये इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य एवं तिथियों ने महाविद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम की समाप्ति पर सह.आचार्य डॉ. के.बी. ओझा ने इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों तथा विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों एवंअतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।अंत में छात्र संघ अध्यक्ष गगन भार्गव ने वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह को सफल बनाने में महाविद्यालय परिवार को धन्यवाद किया। इस अवसर पर डॉ. ब्रजेष कुमार अग्रवाल, डॉ0 मो0 इमरान, डॉ0 कपिलदेव, निखिल सिंग्ची, हरिष यादव,विकास चौधरी,दिनेष खोथ, पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ0 रेषमा खातून, सहायक अध्यक्ष श्रीमती नीरज शर्मा, दिनेष कुमार तथा सभी बडी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।