INDvsBAN: विराट का नाबाद 16वां शतक, भारत 356/3

0
558

हैदराबाद: 17 साल बाद भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का एकमात्र टेस्ट मैच आज राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। हालांकि दोनों देशों के बीच यह 9वां टेस्ट मैच है। टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 1 विकेट पर 40 रन बना लिए हैं। मुरली विजय (18) और चेतेश्वर पुजारा (16) क्रीज पर हैं। चोट के बाद वापसी कर रहे ओपनर लोकेश राहुल का विकेट महज 2 रन पर खो देने के बाद विजय और पुजारा पारी संभालने में जुटे हुए हैं।

टीमें:

भारत: केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रिद्धीमन साहा, आर अश्विन, रविन्द्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, इशांत शर्मा।

बांग्लादेश: तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, मोमिनुल हक, महमुदुल्लाह, शाकिब उल हसन, मुश्फिकुर रहीम, रहमान, मेहदी हसन, तमीम इकबाल, तस्कीन अहमद, कमरूल रब्बी।

Live Update:

भारत की पारी:

  • मुरली विजय शतक पूरा करने में कामयाब रहे। 48वें टेस्ट में उनका यह 9वां शतक रहा। चायकाल के समय वे 98 रन पर नाबाद थे। विजय ने 108 रन बनाए, उन्हें तैजुल इस्लाम ने तीसरे विकेट के रूप में आउट किया। विजय ने 160 गेंदें खेलीं, जिनमें उनके 12 चौके और एक छक्का शामिल रहे। विराट कोहली के साथ उन्होंने 54 रन जोड़े।
  • चेतेश्वर पुजारा 83 रन की शानदार पारी खेल कर पैवेलियन लौटे।  पुजारा का विकेट ऑफ स्पिनर मेहदी हसन कोे मिला, विकेटकीपर कप्तान मुशफिकुर रहीम ने उनका कैच पकड़ा. भारत का स्कोर 2 विकेट पर 193 रन है। मुरली विजय शतक की ओर बढ़ रहे हैं।
  • विजय ने अपने टेस्ट करियर का 15वां अर्धशतक जमाया, जबकि पुजारा ने 12वीं फिफ्टी लगाई।  भारत ने 44 ओवर में 1 विकेट पर 146 रन बना लिए हैं। विजय (77) और पुजारा (62)  बना कर खेल रहे हैं। महज दो रन पर पहला झटका लगने के बाद दोनों ने भारत को मजबूती दी।
  • लंच ब्रेक, भारत का स्कोर 80/1, मुरली विजय 45 और चेतेश्वर पुजारा 39 रन पर नाबाद), भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे टेस्ट मैच के पहले दिन लंच ब्रेक तक भारत मजबूत स्थिति में दिख रहा है। पहले ही ओवर में राहुल का विकेट खोने के बाद भारतीय पारी को विजय और पुजारा ने संभाला। दोनों ही बल्लेबाजों के बीच नाबाद 84 रन की साझेदारी हो चुकी है। पहले सेशन में बांग्लादेश की गेंदबाजी तो अच्छी रही लेकिन फील्डिंग अच्छी नहीं रही।
  • भारतीय टीम ने पहले 10 ओवर में 26 रन बनाए है। पुजारा और विजय दोनों 12-12 रन बनाकर मैदान पर मौजूद।
  • मैदान पर उतरे चेतेश्वर पुजारा।
  • WICKET: #IndvBan को लगा पहला झटका, 2 रन बनाकर हुए आउट. 2/1.
  • केएल राहुल ने 2 रनों के साथ खोला खाता।
  • बांग्लादेश के बल्लेबाज़ भी आए मैदान पर।
  • मैदान पर उतरे भारतीय बल्लेबाज मुरली विजय और केएल राहुल।

6 बार हारा है बांग्लादेश
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ अब तक 8 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें भारत ने 6 में जीत दर्ज की, जबकि 2 मैच ड्रॉ रहे। भारत के खिलाफ टेस्‍ट मैचों में बांग्‍लादेश का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक ही रहा है। लांग फॉर्मेट में कुछ ही मौकों पर बांग्‍लादेश टीम अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर पाई है लेकिन इन्‍हें भी जीत में तब्‍दील नहीं कर पाई। बांग्‍लादेश की टीम को अभी टेस्‍ट में भारत के खिलाफ जीत का इंतजार है। भारत ने अब तक बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्‍ट उसके ही मैदान पर खेले हैं। दोनों देशों के बीच आखिरी टेस्ट जून, 2015 में हुआ था, जो ड्रॉ रहा था।

विराट की कप्तानी में भारत ने जीते 18 टेस्ट:

भारतीय टीम इस समय टेस्‍ट मैचों में नंबर वन  है. विराट कोहली की कप्तानी में वह लगातार 18 टेस्ट मैच जीत चुकी है, वहीं पांच सीरीज भी जीती है। अपनी धरती पर जहां टीम इंडिया ने इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका को हराया है, वहीं वेस्टइंडीज और श्रीलंका को उसी की धरती पर धूल चटाई है।