ऑनलाइन व्यवस्था समाप्त कर पुरानी ऑफ लाइन व्यवस्था लागू करने की मांग

0
152

हनुमानगढ़। जिला स्टाम्प विक्रेता संघ के सदस्य स्टाम्प विक्रय की ऑनलाइन व्यवस्था समाप्त कर पुरानी ऑफ लाइन व्यवस्था लागू करने की मांग को लेकर बुधवार प्रदेशव्यापी आह्वान पर हड़ताल पर रहे। संगठन सदस्यों ने स्टाम्प विक्रय का बहिष्कार करते हुए राज्य सरकार के मोबाईल एप्लिकेशन के जरिये ऑनलाइन स्टाम्प विक्रय करने के आदेश के प्रति विरोध जताया। संघ के तहसील अध्यक्ष आमीन खान ने बताया  कि राज्य सरकार की ओर से पायलट प्रोजेक्ट योजना के तहत जनवरी माह में मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए ऑन लाइन स्टाम्प विक्रय करने के संबंध में 4 जिलों के लिए आदेश जारी किए थे। इनमें में हनुमानगढ़ जिले को पहले चुना गया। उन्होंने बताया कि हनुमानगढ़ जिले में 95 प्रतिशत स्टाम्प विक्रेता इसी एप का प्रयोग करते रहे और विभाग की ओर से हमे यह कहा गया कि 1 अप्रेल से उनका ऑफ लाइन रजिस्टर बंद कर दिया जाएगा.

उन्हें मोबाइल एप्लीकेशन का ही प्रयोग करना होगा परन्तु अब विभागीय सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि हनुमानगढ़ जिले के स्टाम्प विक्रेताओं को ऑफ लाइन व मोबाइल एप दोनों का ही उपयोग करना पड़ेगा जिसके विरोध में 31 मार्च को संघ सदस्यों द्वारा पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग अजमेर के महानिरीक्षक के नाम डीआईजी स्टाम्प को ज्ञापन सौंपा गया था।तहसील अध्यक्ष अमीन खान ने बताया कि पड़ोसी जिले श्रीगंगानगर में अब तक 40 प्रतिशत स्टाम्प वेंडर्स की ओर से मोबाइल एप का प्रयोग नहीं किया गया और अन्य जिलों में मोबाइल एप अनिवार्य कर दिया गया है। अमीन खान ने बताया कि बुजुर्ग स्टाम्प वेंडर ऑनलाइन एप में कार्य नहीं कर पाएंगे और बेरोजगार हो जायेंगे। स्टाम्प वेंडर व ग्राहकों को होने वाली अनाश्यक परेशानी से बचाने के लिए ऑफ लाइन रजिस्टर की व्यवस्था को ही चालू रखा जाना चाहिए यही हमारी मांग है । इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष रतनलाल जिंदल, तहसील अध्यक्ष आमीन खान,लीलाधर पारीक,हरदीप सिंह,जाकिर हुसैन,नरेश कुमार,गुरचरण सिंह,धर्मेंद्र कुमार,नरेंद्र अरोड़ा,ओमप्रकाश गिरधर,सुमित लूणा,परवीन मिड्ढा आदि  स्टाम्प विक्रेता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।