हनुमानगढ़। जल संसाधन विभाग के मंत्रालयिक कर्मचारी अबकी बार आर-पार की लड़ाई लड़ने के मूड में हैं। जंक्शन में मुख्य अभियंता कार्यालय के बाहर कर्मचारी बुधवार को आठवें दिन भी धरने पर बैठे रहे। सामूहिक अवकाश लेकर सभी कर्मचारी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलन की वजह से विभाग में रूटीन में होने वाले कामकाज ठप हैं। एक दिन बाद नहरबंदी में इंदिरागांधी नहर के रीलाइनिंग का कार्य शुरू होना है। करोड़ों रुपए से होने वाले इस कार्य में कर्मचारियों की अहम भूमिका रहती है। इस कार्य को पूर्ण करवाने में केवल माह का वक्त दिया गया है। जबकि कर्मचारी अवकाश लेकर आंदोलन कर रहे हैं। इस स्थिति में रीलाइनिंग कार्य पर भी असर होने की आशंका है।
ऑल राजस्थान इरीगेशन मिनिस्ट्रीयल स्टॉफ एसोसिएशन (रीमा) हनुमानगढ़ एवं जल संसाधन उत्तर संभाग हनुमानगढ़ के अधीनस्थ समस्त कार्यालय के मंत्रालयिक कर्मचारियों का सामूहिक अवकाश लगातार जारी रहने से कार्यालय सूने पड़े हैं। रीमा संगठन के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि हम वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। मांगों को लेकर पूर्व में भी राज्य सरकार द्वारा मंत्रालियक कर्मचारियों से समझौता कर लिया गया। किंतु आज तक राज्य सरकार द्वारा ना तो आदेश जारी हुए ना ही खेमराज कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक हुई है। इसके कारण कर्मचारियों में रोष बढ़ रहा है। इस मौके पर सुनील चायल, धीरज राजवंशी, राजकुमार अरोरा, संदीप अग्रवाल, ओम बुडानिया, परमजीत सिंह, रणवीर कुमार, शिवभगवान, गुरजीत, आदि मौजूद रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।