संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवारा शाहपुरा आखातीज व पीपल पूर्णिमा के अवसर पर होने वाले बाल विवाह की रोकथाम हेतु राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के द्वारा चलाए जा रहे बाल विवाह निषेध अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भीलवाड़ा के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति शाहपुरा के तत्वावधान में आज दिनांक 21 अप्रैल 2023 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फूलियाकलां के छात्रों द्वारा बाल विवाह विरोधी रैली निकाली गई जो विद्यालय से आसान चौराहा, सदर बाजार होते हुए वापिस विद्यालय आयी। रैली में छात्रों ने बैनर और पैम्फलेट के साथ बाल विवाह विरोधी नारे लगाए। रैली के बाद छात्रों को घर परिवार में या मोहल्ले में हो रहे बाल विवाह का पता चलने पर शिक्षक गण को सूचित करने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता मदीना बानू, विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरकचंद रैगर, बसंत कुमार नौलखा, राजाराम नामा, राजेन्द्र कुमार, पीएलवी अभय गुर्जर आदि उपस्थित रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।