हनुमानगढ़। रोटरी क्लब हनुमानगढ़ सेंट्रल द्वारा रोटरी फाउंडर के संस्थापक पॉल पी हैरिस की जन्म जयंती के उपलक्ष में सामाजिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में जरूरतमंद लोगों को ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। इस मौके पर 2 जरूरतमंद लोगों को ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। क्लब अध्यक्ष सुरेश गुप्ता जेके ने बताया कि क्लब संस्थापक पॉल पी हैरिस के जन्मदिन के उपलक्ष्य में ट्राई साइकिल बैंक की स्थापना की गई है। उन्होंने बताया कि 2 अलग अलग जगह बैटरी ट्राई साइकिल बैंक की स्थापना की गई है व नेशनल क्लिनिक पर, 2 ट्राई साइकिल जरूरतमंद लोगों के लिए उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने बताया कि क्लब द्वारा एक प्रक्रिया के तहत पूर्ण सर्वे कर उक्त ट्राई साइकिल का वितरण किया गया है।
सचिव अश्वनी गर्ग आशु ने बताया कि दोनो ट्राई साइकिल बैंक में ट्राई साइकिल उपलब्ध है, जिसमें किसी व्यक्ति को ट्राई साइकिल की आवश्यकता पड़ती है तो वह उक्त प्रक्रिया के तहत अपने दस्तावेज जमा करवा कर निशुल्क ट्राई साइकिल ले जा सकता है। उन्होंने बताया कि उक्त ट्राई साइकिल लेने के लिए रीजनेबल राशि जमा करानी होगी जो कि ट्राई साइकिल वापस जमा करवाने पर लौटा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अगर कोई बेहद जरूरतमंद व्यक्ति को ट्राई साइकिल की आवश्यकता पड़ती है तो क्लब सदस्यों की अनुशंसा पर बिना किसी राशि के ट्राई साइकिल दी जायेगी। इस मौके पर क्लब संरक्षक जेपी गर्ग, पूर्व अध्यक्ष कमल जैन, अध्यक्ष सुरेश गुप्ता जेके, सचिव अश्वनी गर्ग, रमेश गर्ग, चिमन मित्तल, रोटरेक्ट क्लब अध्यक्ष कुणाल गोयल, पारस गर्ग, दिनेश गुप्ता सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।