संवाददाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा जिला घोषित होने के पश्चात कुछ सरकारी विभागों ने सुध लेते हुए निजी मोबाइल कंपनियों द्वारा अवैध मकड़जाल वाले तारों मोटे केबल को लेकर कार्यवाही की इसके पश्चात नगरपालिका को ध्यान आया कि नगर पालिका क्षेत्र में वर्षों से निजी मोबाइल कंपनियों द्वारा अवैध खंबे भी लगा रखे हैं जिसकी अनुमति नहीं ली गई और ना ही किसी प्रकार का शुल्क जमा कराया गया आनन-फानन में नगरपालिका की जेसीबी पीले पंजे द्वारा दो तीन खंबे उखाड़ कर ले गए और मोबाइल कंपनी के निजी ठेकेदार को अवैध खंबे हटाने के निर्देश दिए लेकिन निजी मोबाइल कंपनी के खंबे पूरे नगर पालिका क्षेत्र कि हर एक कॉलोनी एवंके हर एक गली हर एक मोहल्ले से लेकर मुख्य सड़कों तक बिना शुल्क चुकाए बिना इजाजत लिए निजी मोबाइल कंपनियों के तार एवं अवैध खंबे अपनी जगह पर काबिज है एवं नगरपालिका एवं सरकारी विभागों को लाखों रुपए का चूना लगा रहे हैं और सरकारी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी की मिलीभगत से निजी मोबाइल कंपनियां बेखौफ होकर नियमों की धज्जियां उड़ा रही है सरकारी विभाग के कर्मचारी महज औपचारिक कागजी कार्यवाही करते हुए केबल माफिया को खुली छूट दे देते हैं अगर कोई शिकायत लेकर आता भी है तो उसकी सुनवाई नहीं होती केबल माफिया और कर्मचारियों के आपसी सहयोग से सरकार को लाखों रुपए का चूना हर साल लगता है गौरतलब है कि शाहपुरा नगर पालिका क्षेत्र में लगभग 2000 से ज्यादा सरकारी गैर सरकारी खंबे है जिसका निजी मोबाइल कंपनी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से उपयोग कर रही है और अपने तारों का मकड़जाल फैला रखा है और वर्तमान में बिना अनुमति के शुल्क चुकाए लगातार नए खंबे लगाए जा रहे हैं।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।