राजस्व मंत्रालियक कर्मचारी संघ के चुनाव समपन्न

0
108
हनुमानगढ़। राजस्व मंत्रालियक कर्मचारी संघ के चुनाव जंक्शन जिला कलैक्टैट सभागार में समपन्न हुए। चुनाव अधिकारी सहायक प्रशासनिक अधिकारी हंसराज वर्मा ने बताया कि राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के चुनाव प्रक्रिया में जिलाध्यक्ष पद पर दो नामांकन प्राप्त हुए जिसमें परलेश यादव व विक्रम सिंह थे। सुबह 12 बजे ऑनलाईन मतदान प्रक्रिया शुरू हुई 1 बजे मतदान प्रक्रिया समाप्त होते हुए परिणाम घोषित किया गया। चुनाव अधिकारी हंसराज वर्मा ने बताया कि जिलाध्यक्ष चुनाव मतगणना में कुल 96 मत पॉल हुए, जिसमें परलेश यादव को 76 व विक्रम सिंह को 20 मत प्राप्त हुए। उन्होने परलेश यादव को विजयी धोषित किया। समस्त कर्मचारी संघ के सदस्यों ने परलेश यादव का माला पहनाकर अभिनंदन किया। परलेश यादव ने समस्त कर्मचारी साथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि कर्मचारियों ने मुझ पर विश्वास कर जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है मैं उसका निर्वहन करते हुए सदैव कर्मचारी हितों के लिए संघर्ष करूगा। इस मौके पर देवीशंकर, श्रीमती शकुंतला जाखड़, श्रीमती गीतिका मीना, श्रीमती कविता बिश्नोई, श्रीमती किरण, नरेश शर्मा, सुरेन्द्र डोगीवाल, ललित शर्मा, मुकेश कुमार, हंसराज वर्मा, सुभाष जांगिड़, बलजेंदरपाल, महेंद्र अग्रवाल व अन्य कर्मचारी तहसील, उपखण्ड और जिला कार्यालय के उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।