30 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ

0
219

हनुमानगढ़। ग्राम पंचायत जोड़किया में पंचायत भवन परिसर में स्वाभिमान वेलफेयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा 30 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ सरपंच प्रतिनिधि उमेद सिंह राजावत गोल्डी द्वारा किया गया। संस्था के क्षेत्रीय कोडिनेटर कुलदीप कुमार से बताया कि राजीविका द्वारा संचालित इन शिविरों में महिलाओं को स्वावलम्बी बनाया जाता है। सरपंच प्रतिनिधि उमेद सिंह राजावत गोल्डी ने बताया कि संस्था द्वारा गांव की 30 महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण देकर सिलाई में निपूर्ण किया जाएगा, जिससे कि यह महिलाएं अपना रोजगार कमाने में सक्षम बन पाएगी। ग्राम पंचायत संस्था का हर संभव सहयोग करेगी। इस मौके पर सुरजाराम जाखड़, हरमन सिंह ढिल्लो किशोरी खुडिवाल आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।