गेहू की सरकारी खरीद ऑनलाईन होने के कारण अधिकारियों व व्यापारियों में विवाद

0
183

हनुमानगढ़। जंक्शन महावीर सहारण की दुकान से गेहू की सरकारी खरीद शुरू होनी थी परन्तु गेहू की सरकारी खरीद ऑनलाईन होने के कारण अधिकारियों व व्यापारियों विवाद हो गया। जिस कारण व्यापारियों के कड़े विरोध के चलते शनिवार को गेहू की सरकारी खरीद शुरू नही हुई। जिसके पश्चात जिला मुख्यालय के चारों व्यापारिक संगठनों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर व कृषि उपज मण्डी समिति सचिव को समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद ऑनलाईन के स्थान पर ऑफलाइन करने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि वर्ष 2023-23 में एफसीआई द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद ऑनलाईन करने के लिए अधिकारीगण कह रहे है। परंतु व्यापारीगण ऑनलाइन के पक्ष में ना होकर ऑफलाइन खरीद चाहते है, ताकि किसान का पूरा गेहूं तुल सके ऑनलाइन गेहूं खरीद व्यवहारिक ही नहीं है इससे गेहूं किसी भी स्थिति में पूरा नहीं खुल पायेगा.

घटोती गेहूं वापसी आदि का विवाद बना रहेगा जो किसान नहीं देंगे उसकी भरपाई कैसे होगी, इसका जवाब एफसीआई अधिकारियों के पास नहीं है, गेहूं की फसल को पहले ही बहुत नुकसान हो है इसलिए किसानों को गेहूं तुलवाने का विकल्प दिया जाए, मुआवजा तो बहुत आगे की बात है। व्यापारियों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि ऑफलाइन गेहूं खरीद की पॉलिसी लागू करने की मांग की है अन्यथा जब तक ऑनलाइन गेहूं खरीद की लिसी लागू नहीं होती उस समय तक व्यापारी गेहूं खरीद में सहयोग नहीं करेगे। इस मौके पर व्यापार मण्डल अध्यक्ष प्यारेलाल बंसल, फुडग्रेन व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र गर्ग नीटा, खाद्य व्यापार संघ अध्यक्ष सुमित रणवां, व्यापार संघ अध्यक्ष राजकुमार हिसारिया, महावीर सहारण, राजू सहारण, रमेश मोहता, पदम जैन, शंकर जैन, अमन सहू, अशोक लखोटिया, जगदीश लखोटिया, केवल बलाडिया, मोहित बलाडिया सहित अन्य व्यापारी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।