ढीकोला उप तहसील ग्राम पंचायत परिसर में राजीविका डिजिटल कैंप आयोजित

0
113

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा जिला मुख्यालय के उप तहसील ढीकोला ग्राम पंचायत परिसर में राजिविका का 15 अप्रैल शनिवार को राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के माध्यम से ढीकोला पंचायत में डिजिटल कैम्प आयोजित किया गया। जिसमें डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देन और लेनेदन और पैसे निकालना और जमा करवाना बिल जमा करना इस तरह विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई। बड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से शाखा प्रबंधक राजेन्द्र कुमार जाकेटिया अतिथि रहे उनका माला पहराकर स्वागत किया गया। ब्रांच मैनेजर द्वारा मैनजर बैंक ट्राजेक्शन की जानकारी दी गई और ब्लाक परियोजना प्रबंधक शिव प्रकाश टेलर ने महिलाओं को डिजिटल लेन देन की जानकारी दी और डिजिटल लेने देन के लाभ-हानि के बारे में बताई गया।

महिलाओं को जागरूक किया गया।बीसी सखी शमीम बानों को बैग देकर प्रोत्साहित किया।जिसमे लगभग 60 से 70 महिलायें शामिल हुई और कलस्टर पदाधिकारी लेखापाल, कलस्टर कोडिंनेटर, बैंक मित्रा, बैंक सखी एवं समस्त स्टॉफ शामिल रहा। ढीकोला कलस्टर मैनेजर मरुधर कवर द्वारा सभी महिलाओं को बीमे की जानकारी,चिरंजीवी बीमे, मानधन पेशन, अटल पेंशन की जानकारी दी गई।महिलाओं को अल्पाहार करवाकर मिटिंग का समापन किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।