हनुमानगढ़। बुधवार को निकट गांव किशनपुरा दिखनादा में डॉ अंबेडकर युवा संघ किशनपुरा दिखनादा द्वारा बाबा साहेब डॉ. बीआर अम्बेडकर की आदमकद मूर्ति का अनावरण समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीगंगानगर कुलदीप इन्दौरा, राज्यमंत्री पवन गोदारा, राज्यमंत्री डुंगरराम गेदर, राजस्थान स्टेट एग्रो इण्डस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड के सदस्य मनीष धारणिया, पूर्व सांसद भरतराम मेघवाल, अम्बेडकर शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष त्रिलोकी माहर थे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अनागरिक राजेन्द्र के निब्बाणा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता किशनपुरा दिखनादा सरपंच तानाराम मेघवाल ने की। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा का अनावरण का व पुष्पांजलि अर्पित कर की। आयोजन समिति के सदस्य एडवोकेट प्रेम राज नायक ने बताया कि समस्त ग्रामीणों की सहयोग से गांव में उक्त भव्य बाबा साहेब की आदमकद मूर्ति लग पाई है।
उन्होने बताया कि यह मूर्ति बाबा साहेब के संघर्ष व समाज में समानता के अधिकार के लिए बाबा साहेब ने झेली यातनाओं को हमेशा याद दिलाएगी, जिससे कि समाज के युवा नशे से दूर रहकर और बाबा साहेब की मेहनत से प्रेरणा लेकर उन्ही के दिखाये मार्ग पर चल सके। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीगंगानगर जिला प्रमुख कुलदीप इन्दौरा ने कहा कि बाबा साहेब के जीवन संघर्ष से सफलता की कहानी देश के लोगों के लिए मिसाल है। उन्होंने कहा कि यह उनकी खुशनसीबी है कि उन्हें संविधान निर्माता डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण करने का मौका मिला। मुख्य वक्ता अनागरिक राजेन्द्र के निब्बाणा ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर एक महान व्यक्तिगत के धनी थे। उन्होंने भारत के संविधान का निर्माण किया.हमें भी उनके कदमों पर चलना चाहिए। राज्यमंत्री पवन गोदारा ने कहा कि समाज को संगठित रहना ही संघर्ष की पहली कड़ी है। भारत रत्न डॉ० भीमराव अम्बेडकर ने अपने लिखित संविधान के जरिए जिस तरह दलित गरीबों को समाज के मुख्य धारा में लाने का काम किया वह अद्वितीय है।
राज्यमंत्री डूगरराम गेदर ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर एक महान व्यक्तिगत के धनी थे। उन्होंने भारत के संविधान का निर्माण किया। उन्होंने कहा कि किशनपुरा दिखनादा गांव के लोगों ने बहुत अच्छा काम किया है। उन्होने डॉ. भीमराव अंबेडकर के पद चिन्हों और संकल्पों पर चलने का आह्वान किया। आज देश को बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर के सपने को आगे बढ़ाने और उनके द्वारा किए कार्यों पर अमल करने की जरूरत है। राजस्थान स्टेट एग्रो इण्डस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड के सदस्य मनीष धारणिया ने कहा कि उन्होंने बाबा साहेब की मूर्ति लगाकर एक अच्छा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि हमें भी उनके कदमों पर चलना चाहिए। साथ ही बालिका शिक्षा पर भी जोर देना चाहिए। पूर्व सासंद भरतराम मेघवाल ने समस्त उपस्थितजनों को डॉ. भीमराव अंबेडकर के पद चिन्हों और संकल्पों पर चलने का आह्वान किया। आज देश को बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर के सपने को आगे बढ़ाने और उनके द्वारा किए कार्यों पर अमल करने की जरूरत है।
कार्यक्रम के तहत मिशनरी सिंगर बजरंग राठी व कृष्ण राझा ने बाबा साहेब के भजनों की प्रस्तुति दी। इसी के साथ हास्य कलाकार राकेश लोहरा ने हास्यं व्यंगों से उपस्थितजनों का मनोरंजन किया। इस मौके पर नायक समाज के प्रदेशाध्यक्ष नारायण नायक, रामदेव बेरवाल, संजय मेघवाल, हर्षवर्धन झींझा, कमला अठवाल, चन्द्रकला नायक, मनीराम कारगवाल, त्रिलोक, तानाराम मेघवाल, कर्मजीत कौर, विनोद, मनसुख, भागीरथ बाना, कुलदीप पचार, राकेश कुमार, नेतराम मेघवाल, दर्शन रोयल, मदन ढाल, रोशन बालोदिया, मैनपाल रोयल, राजेन्द्र कल्याणा, चानण रोयल, विनोद ढाल, रोहिताश लोहरा, रमेश ढाल, राजेन्द्र चांवरिया, आदित्य सिहाग, सीताराम ढाल, धर्मपाल रोयल, पवन झालड़िया, भीम आलडिया, संजय जिनागल, दलीप जिनागल, सुग्रीव प्रधान, सुरेन्द्र लोहरा सहित अन्य गणमान्य नागरीक मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में एडवोकेट प्रेमराज नायक ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।