हनुमानगढ़। भारतीय जनता पार्टी विमुक्त, घुमन्तु, अर्धघुमन्तु प्रकोष्ठ द्वारा बुधवार को महामहिम राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को अनुसूचित वर्ग की घुमन्तु महिला के साथ हुए बलात्कार एवं हत्या के मामले में त्वरित न्याय हेतु फास्ट ट्रैक कोर्ट गठन करने, परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी, पीडित परिवार को एक करोड़ मुआवजा राशि दिलवाने एवं दोषियो पर कठोर कार्यवाही करने बाबत् जिला संयोजक संजय कुमार सांसी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि कि अनुसूचित वर्ग की घुमन्तु महिला श्रीमती झमा देवी पत्नी श्री राजू राम निवासी सोदो की ढाणी, बागुण्डी थाना पचपदरा, बालोतरा के साथ दिनांक 06/04/2023 को उसके पड़ोसी शकूर खान पुत्र कालू खान के द्वारा जबरन घर में घुसकर बलात्कार किया गया, साथ ही झमा देवी पर एसिड डाल कर बेरहमी से जला दिया गया। इसके पश्चात् पीडिता को पहले निजी अस्पताल एवं बाद में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया एवं फिर जोधपुर रेफर किया गया जहां शुक्रवार की रात पीडिता श्रीमती झमा देवी अपनी जिन्दगी की जंग हार बैठी। हाल ही के दिनों में महिलाओं, अनुसूचित जाति एवं दलितों पर अत्याचार अत्यधिक बढ गये है तथा राज्य में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है। इस घटना में शकूर खान की दरिंदगी के अलावा पुलिस की घोर लापरवाही भी नजर आती है।
सरकारी अस्पताल से सूचना मिलने के एक घंटे बाद तक भी पुलिस नहीं पहुंच सकी एवं तीन दिन बाद तक भी पुलिस के द्वारा एफएसएल को सबूत इकट्ठा करने के लिए नहीं बुलाया और 2 दिनों तक पीड़िता के बयान भी पुलिस नहीं करवा सकी। उक्त घटना के फलस्वरूप सर्व समाज में भारी रोष व्याप्त है तथा सर्व समाज की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए पीड़ित परिवार को त्वरित न्याय मिले इसके लिए पीडित परिवार को त्वरित न्याय मिल सके इसके लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया जावें तथा अपराधी को फांसी की सजा दिलाई जाये।, परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाये, पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये की मुआवजा राशि तुरंत प्रभाव से दिलवाई जाये, मृतक महिला के बच्चों की शिक्षा का सम्पूर्ण खर्च सरकार के द्वारा वहन किया जाये, पीडित परिवार को सुरक्षा मुहैया करवाई जाये, दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जायें। इस मौके पर भाजपा नगरमंडल अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव, पार्षद संजय सांसी, पार्षद सिंगाराम भाट, मंगतराम सांसी, मुकेश कुमार, राजकुमार, प्रदीप कड़वा, तलवीर सिंह व अन्य सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।