हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत पदयात्रा निकाली

0
134

हनुमानगढ़। निकट गांव जोड़किया में विधायक चौधरी विनोद कुमार, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्री डवलपमेंट बोर्ड सदस्य श्री मनीष धारणिया, पीसीसी सदस्य भुपेन्द्र चौधरी, पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि दयाराम जाखड़, जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर, सरपंच प्रियंका गोल्डी राजावत, डायरेक्टर गुरप्रीत गिल, ब्लॉक अध्यक्ष संदीप सिधु ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत पदयात्रा निकाली। पदयात्रा ब्लॉक अध्यक्ष संदीप सिद्धू के नेतृत्व में ग्राम पंचायत से शुरू होकर लगभग 3 किलोमीटर तक गांव में चली जिसके पश्चात पंचायत घर में सभा का आयोजन हुआ। सभा से पूर्व ग्रामीणों ने गांव में विधायक चौधरी विनोद कुमार द्वारा लगभग करोड़ के विकास कार्यो के लिए ग्रामीणों से गोल्डी राजावत के नेतृत्व में माला पहनाकर अभिनंदन किया। सरपंच प्रियंका गोल्डी राजावत ने बताया कि गांव में जोड़किया में लाखों की लागत से बने पंचायत भवन, अस्पताल भवन व सीसी ब्लॉक सड़क का लोकार्पण किया गया। विधायक चौधरी विनोद कुमार ने कहा कि क्षेत्र के विकास में कहीं भी धन की कमी आड़े नहीं आने दिया गया है। ग्रामीणों ने जिस जिस काम के लिए हमें सूचित करवाया उन कामों को तुरंत प्रभाव से करवा कर ग्रामीणों को राहत दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जन कल्याणकारी सरकार ने प्रदेश में पिछले 5 वर्षों में निरंतर विकास कार्य करवाए हैं जो कि सभी के समक्ष हैं। राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्री डवलपमेंट बोर्ड सदस्य श्री मनीष धारणिया ने कहा कि कांग्रेस सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई। इसी का विस्तृत रूप हाथ से हाथ जोड़ो अभियान है।

भाजपा पर आरोप लगाया कि उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों से महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। इसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि दयाराम जाखड़ ने कहा कि विकास ही कांग्रेस का नारा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी जनता से झूठे वायदे नहीं किए, जो वायदे किए सत्ता में आने के बाद पूरे किए। आरोप लगाया कि विपक्ष की पार्टियां जाति-धर्म के नाम पर आम जनता को गुमराह कर देश के मुख्य मुद्दों से ध्यान भटका रही हैं। ब्लॉक अध्यक्ष संदीप सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस के शासन में हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चहुंमुखी विकास कार्य हुए हैं। राजकीय कन्या महाविद्यालय, वेद विद्यालय, मेडिकल कॉलेज, गांव गांव इंगिलश मीडियम स्कूल, निःशुल्क बिजली, चिकित्सा व शिक्षा सहित अन्य अनेकों सौगात दी है। इसी के साथ साथ शहर में जो विकास हुए है वह किसी से छुपे नही है। जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर ने कहा कि केंद्र सरकार ने लोगों को विकास के नाम पर छला है। आर्थिक रूप में देश कमजोर हो रहा है।

उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा है कि कांग्रेस सरकार में हर वर्ग के लोगों को लाभ मिल रहा है। इस मौके पर सरपंच महावीर मूँड़, वार्ड पंच माया देवी, सुभाष ,अंग्रेज सिंह, जसविंदर कौर, मंजू देवी, जसनदीप, पार्वती, सुभाषचंद्र, मनोहर, उपसरपंच हेतराम, गुरतेज सिंह, शकुंतला देवी, कुलविंदर कौर, सरपंच रोहित स्वामी, सरपंच रमनदीप कौर ,नहर अध्यक्ष गुरलाल गिल, सरपंच गुरलाल सिंह , प्रताप सिंह शेखावत, कुलदीप नैन, विजय झांगू व अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।