संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा प्रदेशभर से अहिल्याबाई होल्कर बोर्ड गठन करने की मांग उठने लगी हैं। बोर्ड गठन करने की मांग भीलवाड़ा सांसद सुभाष बेहड़िया, उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा, अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर गाड़री समाज के समाज के उत्थान हेतु अहिल्याबाई होलकर बोर्ड गठन करने की बात कही। गाड़री समाज के अहिल्याबाई होल्कर बोर्ड गठन की मांग को लेकर 30 से 35 विधायक गाड़री समाज के समर्थन में मुख्यमंत्री को पत्र लिख चुके हैं। मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से मांग की है कि गाडरी समाज के विकास एवं सामाजिक उत्थान हेतु सरकार शीघ्र करें अहिल्या बाई होलकर बोर्ड का गठन विगत लंबे समय से 11 सूत्रीय मांगों को लेकर गाड़ी समाज कर रहा लगातार अहिल्याबाई होल्कर बोर्ड गठन की मांग विभिन्न सरकारी भर्तियों में समाज ने मांगा है। 10 प्रतिशत आरक्षण सरकार ने समय रहते ध्यान नहीं तो विधानसभा चुनाव में रोचक परिणाम आएंगे। संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक राजू गाडरी ईटमारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज बड़े आंदोलन की तैयारी भी कर रहा हैं।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।