हनुमानगढ़। ईट भट्ठा मजदूर यूनियन सीटू जिला कमेटी हनुमानगढ़ के नेतृत्व में ईट भट्ठा मजदूरों की विभिन्न समस्याओं और पूर्व में हर वर्ष की तरह महंगाई के अनुसार मजदूरी की दरों में बढ़ोतरी करने की मांग को लेकर हजारों मजदूरों ने जिला श्रम कार्यालय पर प्रदर्शन किया आज सुबह से ही पूरे जिले के विभिन्न भट्टो से मजदूर शहीद भगत सिंह यादगार केंद्र लाल चौक पर इकट्ठा होने शुरू हो गए यहां से जुलूस के रूप नारे लगाते हुए शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए जिला श्रम कार्यालय पहुंचे वहां पर सुरक्षा की दृष्टि से मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा भट्ठा मजदूरों को गेट पर रोकने का प्रयास किया इसके पश्चात गुस्साए मजदूरों ने जिला श्रम कार्यालय के गेट पर ही आम सभा शुरू कर दी आम सभा का संचालन कॉमरेड आमिर खान ने किया सभा में बोलते हुए मक्कासर सरपंच कामरेड बलदेव सिंह ने कहा कि काफी वर्षों से ईंट भट्टों पर बिहार यूपी नागौर के श्रमिक कार्य करते हैं लेकिन ईट भट्टों पर न ही स्वच्छ पेयजल, शौचालय व रहने के लिए घर और अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था है केंद्र व राज्य सरकार लगातार बड़े-बड़े दावे करती है लेकिन धरातल पर ऐसा कुछ भी नहीं है कॉमरेड रामेश्वर वर्मा ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी ईट भट्टों पर बच्चों के पढ़ाई के लिए स्कूलों का कोई भी प्रबंध नहीं है उन्होंने कहा कि आज ठेका मजदूर चेतावनी स्वरूप 1 दिन के लिए अपना काम बंद रख कर आया है.
अगर जल्द ही इन सभी का सुधार नहीं हुआ तो आने वाले समय में भट्ठा मजदूर अनिश्चितकालीन के लिए अपना काम बंद रखकर विरोध प्रदर्शन करेगा जिसकी जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी सीटू जिला अध्यक्ष कॉमरेड आत्मा सिंह ने कहा कि आज महंगाई दिन-ब-दिन बढ़ कर विकराल रूप धारण कर चुकी है लेकिन मजदूरों की मजदूरी न के बराबर है जिससे मजदूरों का घर चलाना मुश्किल हो चुका है कॉमरेड बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि अगर जल्द ही मजदूरों की समस्याओं का उचित समाधान नहीं किया गया तो आने वाले समय में इस आंदोलन को और तेज किया जाएगा मजदूर नेता कॉमरेड अमीर खान ने कहा कि आज करीब 6 महीने से निरंतर ईट भट्टे पर काम चल रहा है लेकिन हर वर्ष की भांति अभी तक मजदूरों की मजदूरी में बढ़ोतरी नहीं की गई है जिससे मजदूरों में लगातार गुस्सा बढ़ता जा रहा है उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही मजदूरों की मजदूरी में बढ़ोतरी नहीं की गई तो आने वाले समय में सभी भट्ठा मजदूरों को लामबंद कर तीखे आंदोलन की रूपरेखा बनाई जाएगी जिसकी सारी जिम्मेवारी जिला श्रम कार्यालय अधिकारी व राज्य सरकार की होगी.
आम सभा को पीलीबंगा से मजदूर नेता रोहिताश कुमार शाक्य,महेंद्र सिंह ने भी संबोधित किया इसके बाद जिला श्रम अधिकारी द्वारा मजदूरों के प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए बुलाया गया वार्ता में जिला श्रम अधिकारी अमरचंद लहरी, मजदूर प्रतिनिधि रामेश्वर वर्मा आत्मा सिंह महेंद्र सिंह रोहिताश शाक्य अमीर खान बलदेव मक्कासर सतीश अरोड़ा बहादुर सिंह चौहान भागीरथ ताज मोहमद ताराचंद, व ईट भट्ठा नियोजक के प्रतिनिधि के रूप में सोहन सिंह मुकेश डूडी मौजूद रहे करीब 2 घंटे तक चली वार्ता में कुछ बिंदुओं पर सहमति बनी लेकिन वार्ता बेनतीजा रही इसके पश्चात जिला श्रम अधिकारी अमरचंद लहरी द्वारा आने वाली 17 अप्रैल को सुबह 11:00 बजे दोनों पक्षों को वार्ता के लिए बुलाया इसके पश्चात मजदूर प्रतिनिधियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर17 अप्रैल तक मजदूरों की मांगों को नहीं पूरा किया गया तो इसके बाद इस संघर्ष को और तीखा किया जाएगा इस मौके पर नेमाराम बलजिंदर सिंह किशनपाल राजीव कठेरिया बलराज सिंह पप्पू सिंह शयोचंद बुधराम सुखराम संतोष मिस्त्री अजय मिस्त्री मौजूद थे
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।