सेम पिड़ित किसानों की जायज मांगों को तुरन्त स्वीकार किये जाने बाबत ज्ञापन सौंपा

0
160

हनुमानगढ़। भैरूसरी, 6 बीएचएम जाखड़ांवाली, 18 एसमीडी, दौलतांवाली, मानकथेड़ी, बड़ोपल, 7 एसटीबी के काश्तकारों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर सेम पिड़ित किसानों की जायज मांगों को तुरन्त स्वीकार किये जाने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सेम पीड़ित किसानों की मुख्य समस्याओं में सेम निवारण हेतु सरकार द्वारा प्रस्तावित कार्ययोजना के संबंध में विभाग के साथ जिला कलक्टर की मौजूदगी में सेम पिड़ित किसानों की बैठक करवाई जावे व उन्हें आगामी कार्ययोजना के बारे में अवगत करवाकर उनकी रायशुमारी ली जावे, समाचार पत्रों व अन्य माध्यमों से ज्ञात हुआ है कि आगामी कार्ययोजना में भैरूसरी के पास घग्गर नदी के नीचे से सेम के पानी को बड़ोपल पम्प तक पहुंचाने हेतु साईफन निर्माण करवाया जाना है। यदि यह साईफन निर्माण होता है तो भैरूसरी से लेकर बड़ोपल तक 8-10 ग्राम पंचायतों का रकबा पुनः सेमग्रसित होने का अंदेशा है।

हम पीड़ित किसान इसका पूरजोर विरोध करते हैं तथा उक्त साईफन निर्माण पर व्यय की जाने वाली राशि का उपयोग सेमग्रस्त क्षेत्र के पूर्णतया नष्ट सैंकड़ों सिंचाई खालों के निर्माण किया जाना उचित रहेगा, सेम पिड़ित किसान जिन खेतों से सेम सूख गया है उन खेतों में जाने के लिए रास्तों में पुलियों की समस्या से जूझ रहे हैं क्योंकि मुख्य सेम नाले की खुदाई भैरूसरी से लेकर बड़ोपल तक 33 फीट के मुख्य रास्ते में अधिकांश जगह खोदा गया है। इसी वजह मुख्य रास्तों से खेतों में जाने का रास्ता नहीं होने की समस्या है। अतः किसानों को रास्तों व रास्तों पर पुलियों की समस्या से तुरन्त निजाद दिलाई जावे, बड़ोपल ढाब के पम्पहाउस के पास सेम नाले का पूरा पानी नहीं पहुंच रहा है क्योंकि पम्प से 500 मीटर पीछे सेम नाला सिल्ट से अटा पड़ा है.

अतः उसकी तुरन्त सफाई करवा कर पम्प हाउस तक पूरा पानी पहुंचाया जावे, बड़ोपल पम्प हाउस से घग्गर डिप्रेशन नं. 6 तक जाने वाली पाइप लाइन जगह जगह से लीक है अतः उनकी मरम्मत कराकर रोज रोज होने वाले लीकेज का स्थाई समाधान करवाया जावे तथा 6 नम्बर डिप्रेशन में जो पानी डाला जाता है उसको 7 नम्बर डिप्रेशन तक सेम नाला खुदाई कर ले जाया जाए ताकि पुनः सिपेज होने की संभावना न रहे,  आईजीएनपी से लेकर घग्गर तक इकट्ठे पानी को पम्प द्वारा उठाकर इन्दिरा गांधी नहर या घग्गर नदी में डाला जाने सहित अन्य मांगों का मांग पत्र जिला कलक्टर को सौंपा। इस मौके पर संजय गोदारा, पवन काली रावण, शिवपाल जाखड़, ओम प्रकाश जाट, जगदीश भादू, सुरेंदर सीवर, राजू शर्मा व अन्य काश्तकार मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।