एमएसपी पर सरकार द्वारा गेहूं खरीद बाबत व्यापारियों ने ज्ञापन सौंपा

0
145

हनुमानगढ़। फूडग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन ने पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि दयाराम जाखड़ को विधायक चौधरी विनोद कुमार के नाम ज्ञापन देकर रबी सीजन 2023-24 के दौरान एमएसपी पर सरकार द्वारा गेहूं खरीद बाबत अध्यक्ष संतराम जिंदल के नेतृत्व में व्यापारियों ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि रबी सीजन 2023-24 के दौरान कृषि क्षेत्रों में किसानो द्वारा गेहूं कि फसल कि अथक मेहनत एवं दिन रात परिश्रम से गेहूं कि फसल लगभग तैयार ही है और जल्दी ही मंडी प्रांगन में विक्रय हेतु आने वाली है । मौसमी परिस्तिथियों एवं बिजाई को ध्यान में रखते हुए इस बार फसल कि बम्पर आवक होने कि सम्भावना है । किसानो को मंडी प्रांगन में गेहूं लाने पर एमएसपी पर सरकार द्वारा खरीद किये जाने के लिए निम्न बिन्दुओं पर व्यवस्थाओं कि अपेक्षा करते है जिससे सीमावर्ती पड़ौसी राज्यों में गेहूं ना चली जावे। जनाधार कार्ड एवं ऑनलाइन पंजीकरण तथा गिरदावरी कि अनिवार्यता समाप्त कि जावे।

किसान को अपनी फसल के समर्थन मूल्य पर भारतीय खाध्य निगम के माध्यम से सरकार को बेचान किये जाने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण तथा दस्तावेजी अनिवार्यताओं में जनाधार कार्ड एवं गिरदावरी पर्ची कि अनिवार्यताओं को हटाया जावे जिससे किसानो का दस्तावेजात पूर्ति के बजाय एफसीआई को गेहू बेचान से मोह भंग नही हो । किसान अपनी फसल खेत से सीधे ही काट कर मंडी में लाता है और दस्तावेजी अनिवार्यताओं के चलते किसान के गेहूं कि फसल मंडी में लाने के बाद दस्तावेजो के लिए सरकारी विभागों में चक्कर लगाता रहता है और परेशान होकर एमएसपी से कम दाम पर फसल बेच कर स्वयंम को भी आर्थिक हानि पहुंचा लेता है तथा राज्य को राजस्व कि हानि होती है। सरकार द्वारा खरीद प्रक्रिया में सरलीकरण किया जावे तथा ऑनलाइन पंजीकरण, जनाधार कार्ड कि अनिवार्यता तथा गिरदावरी आदि कि बाध्यताओं को समाप्त किया जाकर किसान से उसकी कृषि जींस गेहूं इत्यादि एमएसपी पर आधार कार्ड एवं बैंक पास बुक के दस्तावेजो के माध्यम से पडौसी सीमावर्ती राज्यों पंजाब हरियाणा कि भाँती ही खरीद किया जावे।

फूडग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन ने ज्ञापन देकर मांग की है कि किसानो के हितो का ध्यान रखते हुए समर्थन मूल्य पर गेहूं इत्यादि फसलो को “क“ वर्ग दलाल / कच्चा आढतिया व्यापारी के माध्यम से जटिल ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया तथा जनाधार कार्ड को समाप्त कर खरीद प्रक्रिया का सरलीकरण कर किसान के आधार कार्ड एवं बैंक पास बुक दस्तावेज से ही गेहूं खरीद की जावे । इस मौके पर कृषि उपज मण्डी समिति चैयरमैन अमर सिंह सिहाग, ब्लॉक अध्यक्ष व सरपंच संदीप सिंह सिद्धू फूडग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जिनेंद्र जैन बेबी जैन, गुरजीवन सिंह सिद्धू हनुमानगढ़ ग्रामीण क्षेत्र. आशीष गोदारा सनी जुनेजा दिलीप सिंह ढिल्लों मुंडे वाला आदि अनेक गणमान्य व्यापारीगण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।