बाप-बेटी के प्रेम को दर्शाता है फिल्म शिवाय का ये गाना

0
518

मुम्बई: अभिनेता अजय देवगन की फिल्म शिवाय का तीसरा गाना रिलीज हो गया है। ‘रातें’ नाम से आए इस गाने में फिल्म का ये गाना बाप-बेटी के रिश्ते पर फिल्माया गया है। फिल्म की कहानी कहीं ना कहीं एक बाप-बेटी के रिश्ते पर आधारित होगी। गाने के बोल आदित्य शर्मा ने लिखे हैं।

शिवाय के इस गाने को म्यूजिक कम्पोजर जसलीन रॉयल ने कम्पोज किया है। जसलीन ने हाल में बार-बार देखो के लिए गाने कम्पोज किए थे। जो लोगों को काफी पसंद आये थे। फिल्म के इस गाने में बाप-बेटी के रिश्ते को खूबसूरती से दिखाया गया है। इसके सीन्स को इतनी खूबसूरती से शूट किया गया है कि आपको देखते ही प्यार हो जाएगा।

फिल्म के इस गाने को गाया भी जसलीन रॉयल ने ही है। उनकी आवाज गाने को काफी सूट कर रही है। आपको गाने की विजुअलाइजेशन से अलग नहीं लगेगी जसलीन की आवाज। फिल्म शिवाय के इससे पहले दो गाने रिलीज हो चुके हैं, जो लोगों को काफी पसंद आये थे। अजय देवगव की ये फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है। जिसकी सीधी टक्कर करन जौहर की ऐ दिल है मुश्किल से हैं। जिसमें रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय के साथ नजर आने वाले हैं।

यहां देखें गाना-