हनुमानगढ़। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य घोषित करने के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध जारी है। कांग्रेसियों ने रविवार को टाउन महात्मा गांधी राजकीय चिकित्सालय में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ सत्याग्रह कर विरोध जताया। पीसीसी सदस्य भुपेन्द्र चौधरी ने उक्त कृत्य को केंद्र सरकार का असंवैधानिक कदम करार दिया। उन्होने कहा कि राहुल गांधी पार्लियामेंट में सिर्फ एक मुद्दा उठा रहे थे कि अडानी और मोदी जी का रिश्ता क्या है। उसको बता देना चाहिए था। लेकिन केंद्र गवर्नमेंट इस जवाब से बचना चाहती है, जिससे साफ जाहिर होता है कि दाल में कुछ काला है। भारत जोड़ो यात्रा को भी कोरोना का कारण बताकर रोकने की कोशिश की गई। लेकिन यात्रा को जनता का भरपूर सहयोग मिला जिससे वह नहीं रुकी।
केंद्र कि मोदी सरकार सिर्फ ध्यान भटकाने का काम कर रही है। राहुल गांधी की जो सदस्यता समाप्त की गई है, जल्द इसका खुलासा होगा और मोदी गवर्नमेंट की पोल खुलेगी। वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर सत्याग्रह किया गया है। केंद्र सरकार अपनी सद्बुद्धि खो चुकी है। राहुल गांधी जो आवाज उठा रहे हैं उसे सिर्फ दबाने का काम किया जा रहा है। जिसे जनता देख रही है और जनता भी जान चुकी है कि केन्द्र सरकार लोकतंत्र की हत्या करने पर उतारू है जिसका खातियाजा और आने वाले समय में मोदी सरकार को इसका नुकसान झेलना पड़ेगा। ब्लॉक अध्यक्ष संदीप सिद्धू ने बताया कि उक्त सत्याग्रह आन्दोलन सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चला जिसमें भारी संख्या में आमजनता ने भी सत्याग्रह को सर्मथन दिया। इस मौके पर भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।